ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी में गिरावट के बाद सुधार, जानें ताजा भाव

Gold Silver Price: सोने आज 51000 रुपये के ऊपर निकलकर , वहीं चांदी 62000 रुपये के ऊपर निकलकर कारोबार कर रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोने-चांदी का भाव (Sona Chandi Bhav) जारी कर दिया हैं. सोने-चांदी दोनों के रेट में आज उछाल दर्ज किया गया है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोने का भाव आज 51000 रुपये के ऊपर निकलकर कारोबार कर रहा हैं, वहीं चांदी भी तेजी के साथ 62000 रुपये पर ऊपर निकलने के करीब पहुंच गई है. विदेशी बाजार में सोने के भाव की बात करें तो हाजिर सोना 1,844.57 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर था, अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,846.80 डॉलर पर बंद हुआ. हाजिर चांदी 0.1 प्रतिशत गिरकर 21.77 डॉलर प्रति औंस और प्लैटिनम 0.7 प्रतिशत गिरकर 989.50 डॉलर पर आ गया, जबकि पैलेडियम 0.2 प्रतिशत बढ़कर 2,001.15 डॉलर हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

India Spot Market Rates: आज सोने की कीमत

  • सोना (प्रति 10 ग्राम 999 शुद्धता वाला) 50702 के आसापासा कारोबार कर रहा है.

  • सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 शुद्धता वाला) 50499 के आसापासा कारोबार कर रहा है.

  • सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 शुद्धता वाला) 46443 के आसापासा कारोबार कर रहा है.

  • सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 शुद्धता वाला) 38027 के आसापासा कारोबार कर रहा है.

  • सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 शुद्धता वाला) 29661 के आसापासा कारोबार कर रहा है.

  • चांदी (प्रति 1 किलो) 999 शुद्धता वाला) 60765 के आसापासा कारोबार कर रहा है.

सोने में शुद्धता की पहचान ऐसे करें

ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है. इसमें से 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है.

  • 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा.

  • 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा.

  • 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है.

  • 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिजनेस वेबसाइट गुड रिटर्न्स. इन के अनुसार देश के अलग-अलग शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का भाव

24 Carat (24K) सोने के दाम

  • चेन्नई में गोल्ड रेट करीब 52100 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • मुंबई में सोने का भाव लगभग 51930 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

  • नई दिल्ली में करीब 51930 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • कोलकाता में सोने की कीमतें करीब 51930 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं.

  • बैंगलुरू में सोने का भाव करीब 51930 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है.

  • हैदराबाद में सोने का भाव करीब 51930 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

  • केरल में सोने का भाव करीब 51930 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

  • अहमदाबाद में सोने का भाव करीब 52030 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • लखनऊ में करीब 52100 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • पटना में सोने का भाव करीब 52030 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • नागपुर में सोने का भाव करीब 52030 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • विशाखापट्टनम में सोने का भाव करीब 51930 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

22 Carat (22K) सोने के दाम

  • चेन्नई में गोल्ड रेट करीब 47750 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • मुंबई में सोने का भाव लगभग 47600 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

  • नई दिल्ली में करीब 47600 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • कोलकाता में सोने की कीमतें करीब 47600 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं.

  • बैंगलुरू में सोने का भाव करीब 47600 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है.

  • हैदराबाद में सोने का भाव करीब 47600 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

  • केरल में सोने का भाव करीब 47600 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

  • अहमदाबाद में सोने का भाव करीब 47700 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • लखनऊ में करीब 47800 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • पटना में सोने का भाव करीब 47700 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • नागपुर में सोने का भाव करीब 47700 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • विशाखापट्टनम में सोने का भाव करीब 47600 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×