शेयर बाजार में खतरा बढ़ गया है, इसलिए अब पैसा लगाने वालों को अलर्ट हो जाना चाहिए क्योंकि अब बाजारों में उठा पटक बढ़ गई है. खतरा ज्यादा है. ग्लोबल ब्रोकरेज गोल्डमेन सैक्स ने 4 साल में पहली बार भारतीय शेयर बाजार को डाउनग्रेड कर दिया है मतलब कमाई की उम्मीद ना रखें.
गोल्डमैन ने शेयर बाजार में पैसा बढ़ने की वजह घटने की चेतावनी की दो बड़ी वजह बताई हैं. पहला ज्यादातर शेयर महंगे हो गए हैं और दूसरा अब भारत में चुनावों का सिलसिला शुरू हो रहा है जो अगले साल अप्रैल-मई तक चलेगा.
ये जानना भी जरूरी है कि सेंसेक्स सोमवार को 500 प्वाइंट क्यों गिर गया?
2014 में मोदी सरकार के बनने के बाद से गोल्डमैन सैक्स ने भारत के शेयर बाजारों को कमाई वाली कैटेगरी में डाल रखा था. तब से अब तक सेंसेक्स और निफ्टी करीब करीब दोगुने हो चुके हैं. डॉलर के भाव पर भी दूसरे इमर्जिंग बाजारों से ज्यादा कमाई भारतीय बाजारों ने कराई है. लेकिन गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक यहां से चुनाव की तरफ जाते वक्त अनिश्चितता बढ़ेगी.
शेयर बाजार में खतरे की वजह?
- एशियाई देशों में सबसे महंगे बाजार
- क्रूड महंगा होने और व्यापार घाटे से दबाव
- कंपनियों की कमाई उस रफ्तार से नहीं बढ़ी
- लगातार चार माह से घरेलू संस्थागत निवेश में कमी
- चुनाव की वजह से बड़ी सुधारों की गुंजाइश कम
गोल्डमैन सैक्स के हिसाब से कहां पैसा लगाएं
गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक अगले कुछ महीनों के लिए डिफेंसिव शेयर खरीदने में ही समझदारी है. इसके अलावा प्राइवेट बैंक, टेक्नोलॉजी और मेटल कंपनियों में कम जोखिम है. इसलिए गोल्डमैन ने 8 चुनिंदा शेयरों में निवेश की सलाह दी है.
गोल्डमैन सैक्स की पसंद के शेयर
- कोलगेट पॉमोलिव
- इमामी
- ब्रिटैनिया
- महिंद्रा एंड महिंद्रा
- एचडीएफसी बैंक
- टीवीएस मोटर
- आयशर मोटर्स
- लार्सन एंड ट्र्बो
हालांकि गोल्डमैन सैक्स भले ही घरेलू बाजार में खतरे की चेतावनी दे रहा है पर दूसरे अमेरिकी बैंक मॉर्गन स्टेनली को अभी भी बाजार में तेजी का भरोसा दिख रहा है. लेकिन एक बात पर जानकार और ब्रोकरेज हाउस एकमत हैं कि फिलहाल रुपए में कमजोरी और क्रूड महंगा होने की वजह से दबाव जरूर रहेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)