ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समेत इस बचत योजना पर मिलने वाली ब्याज की दर बढ़ी, जानें नई दरें

Sukanya Samriddhi Yojana: सरकार की ओर से ब्याज दरें बढ़ाने से अब नए साल पर लोगों को निवेश पर ज्यादा फायदा मिलेगा. हालांकि सरकार ने दूसरी योजनाओं की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी नहीं की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Sukanya Samriddhi Yojana: सरकार ने नए साल से पहले तोहफा के रूप में छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Scheme Interest Rate) व सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) की ब्याज दरों में बदलाव किया है. सरकारी घोषणा के मुताबिक 3 साल की सेविंग स्कीम पर ब्याज दर 0.1 फीसदी बढ़ा दी गई है. वहीं सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) पर ब्याज दर 0.2% बढ़ाई गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार की ओर से ब्याज दरें बढ़ाने से अब नए साल पर लोगों को निवेश पर ज्यादा फायदा मिलेगा. हालांकि सरकार ने दूसरी योजनाओं की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी नहीं की है. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा पर ब्याज दर मौजूदा 8% से बढ़ाकर 8.2% कर दी गई. तीन साल की टर्म डिपॉजिट पर दर मौजूदा 7% से बढ़कर 7.1% कर दी गई है, नई दरें 1 जनवरी 2024 से लागू होंगी.

सुकन्या समृद्धि स्कीम क्या है

इस योजना में बेटी के जन्म से लेकर 10 साल की उम्र तक माता-पिता बिटिया का खाता खोल सकते हैं. यह खाता पोस्ट ऑफिस और बैंक में खोला जा सकता है. सुकन्या समृद्धि स्कीम के तहत न्यूनतम जमा राशि 250 रुपये सालाना और अधिकतम 1,50,000 रुपये सालाना है.

इससे पहले सरकार ने अक्टूबर से दिसंबर 2023 तिमाही के लिए ब्याज दरों को नहीं बढ़ाया था. अगर एक कारोबारी साल में न्यूनतम जमा राशि 250 रुपये डिपॉजिट नहीं होती है तो डिफॉल्ट होने पर हर साल 50 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन स्कीमों पर नहीं हुआ बदलाव

सरकार ने पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), किसान विकास पत्र (KVP), सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम (SCSS), 5 साल रेकरिंग डिपॉजिट, मंथली इनकम अकाउंट स्कीम के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×