ADVERTISEMENTREMOVE AD

टैक्स कलेक्शन बढ़ाने पर होगा जोर,नई स्ट्रेटजी पर काम कर रही सरकार

सरकार ने चालू वित्त वर्ष के दौरान 13.35 लाख करोड़ रुपये के डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का टारगेट रखा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सरकार डायरेक्ट टैक्स में इजाफे के लिए अपनी स्ट्रेटजी पर नए सिरे से काम कर रही है. कम टैक्स कलेक्शन की वजह से रेवेन्यू घट गया है. सरकारी हलकों में इससे चिंता बढ़ गई है. लिहाजा वह टैक्स कलेक्शन बढ़ा कर रेवेन्यू में इजाफा करने के नए तरीके अपनाने पर सोच रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

13.35 लाख करोड़ रुपये का डायरेक्ट टैक्स टारगेट

सरकार ने चालू वित्त वर्ष के दौरान 13.35 लाख करोड़ रुपये के डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का टारगेट रखा है. इनमें कॉरपोरेट टैक्स से 7.66 लाख करोड़ और इनकम टैक्स से 5.69 लाख करोड़ रुपये जुटाना शामिल है.

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के सदस्य अखिलेश रंजन ने एसोचैम के एक कार्यक्रम से इतर कहा कि डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन उम्मीद से कम रहा. सरकार अब टैक्स कलेक्शन बढ़ाने के लिए नई रणनीति पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि करदाताओं को टैक्स देना बोझ की तरह नहीं लगना चाहिए. कॉरपोरेट टैक्स घटाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मामले की गंभीरता समझी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में कहा था कि कॉरपोरेट टैक्स को घटाया जाना चाहिए.

0

टैक्स नियमों को सरल करना चाहती है सरकार

टैक्स कानूनों का पालन न करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार टैक्सेशन सिस्टम को सरल करना चाहती है. उन्होंने कहा कि टैक्स कलेक्शन से संबंधित दस्तावेज सार्वजनिक किए जा चुके हैं. लेकिन ट्रेंड यही है कि हम टैक्स कानून का पालन करने पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं. दरअसल कानून का पालन कराना ही टैक्स कलेक्शन का मुख्य आधार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ग्रोथ रेट घट कर पांच फीसदी पर पहुंच जाने के बाद आर्थिक मोर्चे पर बड़े सवाल खड़े हुए हैं, खपत में कमी और निवेश में इजाफा न होने की वजह से ग्रोथ को रफ्तार नहीं मिल रही. दूसरी ओर, टैक्स कलेक्शन में गिरावट भी सरकार की चिंता की बड़ी वजह बन गई है. यही वजह है कि वह रेवेन्यू बढ़ाने के नए तरीकों पर विचार कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×