ADVERTISEMENTREMOVE AD

GST : अगस्त में घट गया कलेक्शन,मंदी हो सकती है वजह? 

अगस्त महीने में  GST कलेक्शन घट कर एक लाख करोड़ रुपये से नीचे चला गया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अगस्त में जीएसटी कलेक्शन घट कर एक लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया. इस महीने जीएसटी कलेक्शन 98,202 करोड़ रुपये तक ही पहुंच सका, जबकि जुलाई में जीएसटी कलेक्शन 1.02 लाख करोड़ रुपये रहा था. हालांकि अगस्त 2019 में जीएसटी कलेक्शन अगस्त 2018 की तुलना में 4.5 फीसदी ज्यादा रहा है. बहरहाल यह दूसरा मौका है, जब जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये से नीचे पहुंचा है. इससे पहले जून में जीएसटी कलेक्शन 99,939 करोड़ रुपये रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या मंदी की वजह से GST कलेक्शन घटा?

क्या जीएसटी में यह कमी आर्थिक मंदी का नतीजा है. पिछले कुछ तिमाहियों से लगातार जीडीपी ग्रोथ रेट में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट न्यूनतम 5 फीसदी पर पहुंच गया. देश में ऑटो सेक्टर की बिक्री बिल्कुल रसातल में चली गई. एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल आइटमों की मांग काफी घट गई है.

GST रिटर्न दाखिल करना अभी भी जटिल ?

दरअसल 2017 में GST लागू हुआ तो कई चीजों पर इस टैक्स की दरें काफी ज्यादा थी. बाद में लगातार कई चीजों पर GST दरें कम की गईं. शुरुआत में GST दाखिल करने की प्रक्रिया काफी जटिल थी इसलिए लगातार कलेक्शन में कमी दर्ज की गई. GST को टैक्स व्यवस्था के सरलीकरण के नाम पर लाया गया था. लेकिन यह मकसद पूरा नहीं हो रहा था. बाद में GST रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया थोड़ी सरल की गई. इसके बाद टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी शुरू हुई. हालांकि अभी भी GST रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया जटिल बनी हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जून में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि अगर किसी महीने में संग्रह कम भी रहता है तो भी वित्त वर्ष के अंत तक बजट लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि अगले महीनों में GST संग्रह में बढ़ोतरी होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×