अगर आप एसयूवी या लग्जरी गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो देर ना करें, क्योंकि कुछ दिन बाद आपके सपनों की गाड़ियां महंगी हो सकती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि जीएसटी काउंसिल ने लग्जरी गाड़ियों और एसयूवी सेस को 15% से बढ़ाकर 25% करने का फैसला किया है.
मौजूदा समय में इन गाड़ियों पर 28% जीएसटी के साथ कुल 43% टैक्स लगता है. लेकिन अगर केंद्र सरकार सेस बढ़ाती है तो यह टैक्स बढ़कर 53% हो जाएगा. वहीं छोटी गाड़ियों पर पेट्रोल और डीजल गाड़ियों के हिसाब से 1% और 3% का सेस लगता है.
लेकिन जीएसटी काउंसिल का यह फैसला तुरंत लागू नहीं हो सकता है. इसे लागू करने के लिए जीएसटी कॉम्पेंसेशन लॉ में संशोधन करने की जरूरत पड़ेगी.
द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक जीएसटी काउंसिल ने जीएसटी लॉ में संशोधन को मंजूरी दी है, जिससे कॉम्पेंसेशन सेस में बढ़ोतरी होगी.
अलग अलग गाड़ियों पर अलग अलग सेस
जीसएटी के बाद कारों की नई दरें कुछ इस तरह हैं. 4 मीटर की लंबाई वाली छोटी पेट्रोल और 1,200 सीसी इंजन कैपेसिटी वाली गाड़ियों पर 1 पर्सेंट सेस लगाया गया है, जबकि इसी लंबाई और 1,500 सीसी कैपेसिटी की डीजल गाड़ियों पर 3 पर्सेंट का सेस लगेगा.
जानिए GST से पहले क्या थीं टैक्स की दरें
GST के बाद इन कारों की नई दरें अभी ये हैं
लेकिन अगर केंद्र सरकार एसयूवी और लग्जरी गाड़ियों पर सेस बढ़ाती है तो यह टैक्स 43% से बढ़कर 53% हो जाएगा.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)