ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑटो सेक्टर में मंदी, हीरो मोटोकॉर्प का 4 दिनों के लिए उत्पादन बंद

हीरो मोटोकॉर्प ने 4 दिनों के लिए उत्पादन बंद किए

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह अगले चार दिनों के लिए उत्पादन बंद कर रही है। ऑटोमोबाइल क्षेत्र में आई इस मंदी के दौरान कंपनी 15 अगस्त से 18 अगस्त के बीच कोई उत्पादन नहीं करेगी। हीरो मोटोकॉर्प ने तनावपूर्ण दौर से गुजरने के संकेत दिए हैं। कंपनी ने कहा, "यह स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और सप्ताहांत के कारण सालाना अवकाश का भी हिस्सा है, लेकिन आंशिक तौर पर यह बाजार में घटती मांग का भी संकेत है।"

खपत की कमी के कारण भारत में फिलहाल ऑटो सेक्टर सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। पिछली कुछ तिमाहियों में इस सेक्टर में बड़े पैमाने पर नौकरियां गई हैं। औद्योगिक आंकड़ों के अनुसार, सभी खंडों में लगातार नौ महीनों से बिक्री में गिरावट हुई है। इससे पूरे ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी छाई हुई है।

हीरो मोटोकॉर्प विनिर्माण को बंद करने वाला पहला ऑटो निर्माता नहीं है। इससे पहले टाटा मोटर्स, अशोक लीलैंड और कुछ अन्य कंपनियां ऐसी घोषणाएं कर चुकी हैं। कंपनी ने आगे कहा कि उत्पादन योजना बाजार की गतिशीलता और मांग पर निर्धारित होती है।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×