ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंदुस्तान यूनिलीवर पर 27 लाख का जुर्माना!

हिंदूस्तान यूनिलीवर पर भ्रामक विज्ञापन देने के मामले में 27 लाख का जुर्माना.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली राज्य के कंज्यूमर कमीशन ने हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड पर अपने कंज्यूमर्स को मिसलीड करने के मामले में 27 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. कंपनी पर आरोप है कि उसने अपने प्रॉडक्ट ‘सर्फ एक्सेल’ पर इनाम की स्कीम चलाई. लेकिन ग्राहकों को इस स्कीम की शर्तों के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं दी.

जिला उपभोक्ता मंच ने हिंदुस्तान यूनिलीवर को दिल्ली निवासी प्रमोद गुप्ता को इनामी राशि देने को कहा है. कंपनी ने इसके खिलाफ दिल्ली राज्य उपभोक्ता शिकायत निवारण आयोग में याचिका दायर की. लेकिन आयोग ने कंपनी की याचिका को खारिज करते हुए जिला उपभोक्ता मंच के फैसले को बरकरार रखा है.

आयोग ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि कंपनी दिल्ली निवासी प्रमोद गुप्ता को इनामी राशि दे और 27 लाख रुपए का जुर्माना भी भरे. इसके साथ ही आयोग ने ये भी कहा है कि कंपनी ने बड़ी संख्या में ग्राहकों को अनुबंध की शर्तों के बारे में अंधेरे में रखा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×