ADVERTISEMENTREMOVE AD

#Brexit के बाद शेयर बाजार लुढ़का, पर सोने ने बिखेरी चमक

ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से अलग होने का भारतीय बाजारों पर सामान्य असर दिखाई पड़ रहा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से अलग होने का भारतीय बाजारों पर सामान्य असर दिखाई पड़ रहा है. सेंसेक्स 605 अंकों की गिरावट के साथ 26,397.71 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 181.85 अंकों की गिरावट के साथ 8,088.60 पर बंद हुआ.

सोने का भाव 1,215 रुपये चढ़कर 30,885 पर पहुंच गया.

ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से अलग होने का भारतीय बाजारों पर सामान्य असर दिखाई पड़ रहा है.
(फोटो: TheQuint)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाजारों पर सामान्य असर

निफ्टी सुबह 241.35 अंकों की गिरावट के साथ 8,029.10 पर खुला और 181.85 अंकों या 2.20 फीसदी गिरावट के साथ 8,088.60 पर बंद हुआ. वहीं, दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,100.70 के ऊपरी और 7,927.05 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई. मिडकैप 122.76 अंकों की गिरावट के साथ 11,313.41 पर और स्मॉलकैप 167.63 अंकों की गिरावट के साथ 11,278.63 पर बंद हुआ.

सोना 26 महीनों के उच्चतम स्तर पर
ब्रेग्जिट के बाद ग्लोबल शेयर मार्केट्स और करेंसी मार्केट्स में अफरातफरी मचने से सोना 26 महीनों के उच्चतम शिखर पर पहुंच गया. 1,215 रुपये की तेजी के साथ सोने की कीमतें 30,885 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं. ये अगस्त, 2013 के बाद एक दिन के कारोबार की सर्वाधिक बढ़त है. इससे पहले 28 अप्रैल, 2014 को सोना 30,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी जोरदार तेजी देखी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×