ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से अलग होने का भारतीय बाजारों पर सामान्य असर दिखाई पड़ रहा है. सेंसेक्स 605 अंकों की गिरावट के साथ 26,397.71 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 181.85 अंकों की गिरावट के साथ 8,088.60 पर बंद हुआ.
सोने का भाव 1,215 रुपये चढ़कर 30,885 पर पहुंच गया.
बाजारों पर सामान्य असर
निफ्टी सुबह 241.35 अंकों की गिरावट के साथ 8,029.10 पर खुला और 181.85 अंकों या 2.20 फीसदी गिरावट के साथ 8,088.60 पर बंद हुआ. वहीं, दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,100.70 के ऊपरी और 7,927.05 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई. मिडकैप 122.76 अंकों की गिरावट के साथ 11,313.41 पर और स्मॉलकैप 167.63 अंकों की गिरावट के साथ 11,278.63 पर बंद हुआ.
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी जोरदार तेजी देखी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)