ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडिगो के पांच पायलट सस्पेंड, वेतन कटौती के विरोध में करने वाले थे हड़ताल

पायलट कोविड से संबंधित वेतन कटौती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना चाहते थे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एयरलाइन इंडिगो (indigo) ने अपने कुछ पायलटों को अनुशासनहीनता के आधार पर निलंबित कर दिया है. इंडिगो के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, कुछ मुट्ठीभर इंडिगो पायलटों को उनके रोजगार की शर्तो के उल्लंघन और कंपनी की आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली गतिविधियों में शामिल होने के कारण ड्यूटी से निलंबित कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एयरलाइन के सूत्रों के मुताबिक, विचाराधीन पायलट कोविड से संबंधित वेतन कटौती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना चाहते थे.

सूत्रों के मुताबिक पांच पायलटों को निलंबित कर दिया गया है, वहीं एयरलाइन 15 और के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई पर विचार कर रही है. इंडिगो में पायलटों का एक समूह वेतन कटौती की बहाली में देरी का विरोध कर रहा है.

घरेलू बाजार और बेड़े के आकार के हिसाब से सबसे बड़ी कंपनी इंडिगो ने हाल ही में इस महीने से अपने पायलटों के लिए 8 प्रतिशत वेतन वृद्धि की घोषणा की है. एयरलाइन ने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह नवंबर तक पायलटों के वेतन में 6.5 प्रतिशत की और वृद्धि करेगी.

बता दें कि कोरोना की वजह से ,वेतन कटौती 28 प्रतिशत थी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×