आईटी कंपनी इंफोसिस के सीईओ विशाल सिक्का ने कंपनी के फाउंडर एन. आर. नारायण मूर्ति के साथ अपने रिश्तें पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, नारायण मूर्ति के साथ उनका हमेशा एक हार्दिक और गर्मजोशी भरा रिश्ता रहा है. सिक्का का यह बयान ऐसे समय आया है, जब कंपनी के प्रबंधन को लेकर चिंता जताई जा रही है और इनको लेकर काफी विवाद बना हुआ है.
चिंता के प्रमुख मुद्दों में सिक्का का वेतन बढाकर 1.1 करोड डॉलर सलाना किया जाना, पूर्व कार्यकारी राजीव बंसल और डेविड केनेडी को कंपनी छोड़ने पर भारी राशि का भुगतान करना है.
सिक्का का संस्थापक के साथ संबध ?
संस्थापकों के साथ उनके संबंध के बारे में पूछे जाने पर सिक्का ने कहा, ‘‘संस्थापकों के साथ मेरे संबंध...? ये बहुत अच्छे हैं. सिक्का ने कहा, ‘मैं मूर्ति जी से अक्सर मिलता रहता हूं...मेरे मूर्ति जी के साथ संबंध बहुत ही हार्दिक और गर्मजोशी भरे रहे हैं. मैं उनसे साल में 4-5 बार मिल लेता हूं.'' उन्होंने कहा कि किसी अन्य संस्थापक के साथ उनकी इतनी मुलाकात नहीं हुई.
मूर्ति को ‘अतुलनीय इंसान' बताते हुए सिक्का ने कहा कि उनसे जब भी मुलाकात होती है तो आमतौर पर क्वांटम फिजिक्स और तकनीकी पर चर्चा होती है.
-इनपुट भाषा से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)