ADVERTISEMENTREMOVE AD

विशाल सिक्का के इस्तीफे के बाद Infosys को एक और झटका

सिक्का के इस्तीफे के बाद इंफोसिस का शेयर 15 प्रतिशत नीचे आ चुका है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईटी कंपनी इंफोसिस बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची से बाहर हो गई है. कंपनी के सीईओ विशाल सिक्का के अचानक से इस्तीफे के बाद कंपनी के शेयर नीचे आए हैं.

कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई में इन्फोसिस का मार्केट कैपिटल 2,01,478.46 करोड़ रूपये रहा. अब BSE में लिस्टेड कंपनियों में इंफोसिस 11वें स्थान पर आ गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिक्का के इस्तीफे के बाद कंपनी को हुआ भारी नुकसान

शुक्रवार को सिक्का के इस्तीफे के बाद इंफोसिस का शेयर शुक्रवार और सोमवार को मिलाकर 15 प्रतिशत नीचे आ चुका है. कंपनी की बाय बैक की घोषणा के बावजूद सोमवार को उसके शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट आई थी. दो दिनों में कंपनी को शेयर बाजार में 33.911.93 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है.

रिलायंस इंडस्टरीज 5,08,385.98 करोड़ रूपये के एम-कैप के साथ पहले स्थान पर है. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, एचयूएल, एसबीआई, मारुति सुजुकी इंडिया, आईओसी और ओएनजीसी का स्थान रहा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×