ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस आधुनिक इतिहास के सबसे अमीर शख्स

अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की संपत्ति 150 अरब डॉलर के पार हो गई

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस आधुनिक इतिहास (Modern History) के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स के मुताबिक बेजोस की संपत्ति 150 अरब डॉलर के पार हो गई. ये माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स की संपत्ति से 55 अरब डॉलर ज्यादा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1982 के बाद से अबतक के सबसे अमीर आदमी

54 साल के बेजोस को हाल ही में फोर्ब्स ने भी सबसे अमीर शख्स घोषित किया था. बता दें कि 1999 में बिल गेट्स ने ‘डॉट कॉम बूम’ के वक्त 100 अरब डॉलर के स्तर को पा लिया था जिसकी आज 149 अरब डॉलर कीमत है.

अब 150 अरब डॉलर की संपत्ति के स्तर को छूने के बाद जेफ बेजोस 1982 के बाद दुनिया के सबसे अमीर शख्स हो गए हैं.

इस साल जेफ की कुल संपत्ति में 52 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है, जो कि मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति से भी ज्यादा है. हाल में ही मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स भी बने हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×