ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेजोस ने खरीदा लॉस एंजेलिस का सबसे महंगा घर, कीमत 1171 करोड़ रुपये

जेफ बेजोस के मकान में , 9 होल गोल्फ कोर्स, मोटर कोर्ट, सर्विस गैराज और गैस पंप हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और अमेजन के फाउंडर-सीईओ जेफ बेजोस ने लॉस एंजेलिस में 16.5 करोड़ डॉलर यानी 1171 करोड़ रुपये से अधिक का आलीशान मकान खरीदा है. यह इस क्षेत्र में रिहायशी संपत्ति के सौदे का रिकॉर्ड है. बेजोस के इस नए घर का नाम ‘वॉर्नर एस्टेट’ है. वॉर्नर ब्रदर्स के पूर्व प्रेसिडेंट जैक वॉर्नर ने इस घर को 1930 में बनवाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉस एजेंलिस इलाके में अब तक का सबसे बड़ा रिहायशी संपत्ति सौदा

‘वॉलस्ट्रीट जर्नल’ की खबर के मुताबिक, बेजोस ने वॉर्नर एस्टेट को मीडिया एंटरप्रेन्योर डेविड गेफेन से खरीदा है. यह लॉस एंजेलिस में किसी रिहायशी संपत्ति का अब तक का सबसे महंगा सौदा है. इससे पहले 2019 में लाशन मर्डोक ने बेल-एयर एस्टेट को खरीदने के लिए लगभग 15 करोड़ डॉलर दिए थे.

0

नौ एकड़ में फैला है वॉर्नर एस्टेट

वॉर्नर एस्टेट बेवर्ली हिल्स इलाके में नौ एकड़ में फैला है. यह 13600 वर्ग फीट का जॉर्जियन स्टाइल में बना मेंशन है. इसमें आलीशान टेरेस और गार्डन हैं. इसके अलावा इसमें दो गेस्ट हाउस, नर्सरी और तीन हैट हाउस, टेनिस कोर्ट, स्विमिंग पूल, 9 होल गोल्फ कोर्स, मोटर कोर्ट, सर्विस गैराज और गैस पंप हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में बड़ा निवेश का दावा कर गए हैं बेजोस

दुनिया का दिग्गज रिटेल कंपनी अमेजन चीफ जेफ बेजोस की संपत्ति 13 फरवरी को 131.3 अरब डॉलर आंकी गई है. वह इस वक्त दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. हाल में उनका फोन हैक करने की खबर आई थी.

बेजोस कुछ दिनों पहले ही भारत आए थे और यहां काफी बड़ा निवेश करने और रोजगार पैदा करने का वादा किया था.भारत दौरे पर आए बेजोस ने भारत के छोटे बिजनेस को डिजिटाइज करने के लिए एक अरब डॉलर के निवेश का वादा किया था. हालांकि वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि बेजोस एक अरब डॉलर का निवेश कर भारत पर कोई अहसान नहीं करेंगे. माना जा रहा था कि गोयल ने छोटे कारोबारियों को खुश करने के लिए यह बयान दिया था क्योंकि वे बीजेपी के परंपरागत वोट बैंक का हिस्सा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×