मोदी सरकार का कार्यकाल खत्म होने की तरफ है. इस सरकार ने आर्थिक मोर्चे पर नोटबंदी, जीएसटी, मेक इन इंडिया, रेरा जैसे बड़े कदम उठाए. सवाल उठता है कि इन कदमों का भारतीय अर्थव्यवस्था पर क्या असर पड़ा?
आइए, 3 बिजनेस अखबारों की रिपोर्ट्स के जरिए इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश करते हैं.
1. बड़ा सवाल- नौकरियां कहां हैं?
नौकरियां पैदा करने में मौजूदा सरकार की नाकामी की चर्चा समय के साथ बढ़ती गई. इसी बीच हाल ही में एक खबर आई कि बेरोजगारी दर 45 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच चुकी है. इसके अलावा अभी आई एक रिपोर्ट में बताया गया कि शिक्षित और स्किल्ड लोगों के बीच बेरोजगारी की दर बढ़ी है.
बिजनेस स्टैंडर्ड के एक आर्टिकल में एनएसएसओ के सर्वेक्षण के हवाले से बताया गया है कि 2011-12 और 2017-18 के बीच, रोजगार की तलाश कर रहे पढ़े-लिखे लोगों की संख्या में करीब तीन गुना की बढ़ोत्तरी हुई है.
इसी तरह, साल 2011-12 से 2017-18 के बीच स्किल्ड लोगों की बेरोजगारी दर भी दोगुनी हो गई है.
सर्वे से पता चलता है कि शिक्षित लोगों में बेरोजगारी दर 2017-18 में ग्रामीण पुरुषों के बीच सबसे तेज बढ़कर 10.5 प्रतिशत हो गई, जबकि 2011-12 में यह 3.6 प्रतिशत थी.
महिलाओं के बीच, ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बेरोजगारी की दर लगभग इसी अवधि के दौरान दोगुनी हो गई.
एनएसएसओ ने अपने सर्वे में उस व्यक्ति को शिक्षित माना है, जिसने कम से कम माध्यमिक स्तर (कक्षा 9-10) तक स्कूली पढ़ाई पूरी कर ली है.
इस सर्वे में व्यावसायिक या तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोगों में बेरोजगारी के बारे में बताया गया है. 2017-18 में प्रशिक्षित व्यक्तियों की बेरोजगारी दर दोगुनी होकर 12.4 फीसदी हो गई, जबकि 2011-12 में ये दर 5.9 फीसदी थी.
2. मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की खराब हालत
बड़े पैमाने पर सरकार के मेक इन इंडिया को आगे बढ़ाने के बावजूद, मैन्यूफेक्चरिंग सेक्टर में इन्वेस्टमेंट के मामले में NDA सरकार ने सबसे खराब प्रदर्शन किया है.
CMIE की रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए, मिंट ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा है कि इस सरकार में कुल इनवेस्टमेंट UPA-I और II दोनों सरकारों से कम है.
रिपोर्ट बताती है कि सरकार की महत्वाकांक्षी स्कीम 'मेक इन इंडिया' वास्तव में मैन्यूफेक्चरिंग ग्रोथ और देश की जीडीपी को बढ़ावा देने के अपने उद्देश्यों को पूरा करने में नाकाम रही है.
3. हाउसिंग सेक्टर
कई विशेषज्ञों ने सुझाव दिया कि इस साल के बजट में सरकार ने रियल एस्टेट सेक्टर को आगे बढ़ाने पर जोर दिया है.
हालांकि, अंडर-कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स पर जीएसटी, RERA पर कंफ्यूजन और एनबीएफसी में संकट जैसे कई कारकों ने रियल एस्टेट सेक्टर की गति पर ब्रेक लगा दिया है.
द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट ने हाल ही में बताया कि देश के टॉप आठ शहरों में बिना बिके घरों की कीमत अब सालाना बिक्री से चार गुना ज्यादा हो गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)