कोलकाता नाइट राइडर्स, आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है. मैदान पर तो ये टीम अपना जौहर दिखाती ही है साथ ही ब्रैंड वेल्यू की रेस में भी केकेआर बहुत आगे पहुंच गई है. शाहरुख खान की फैन वैल्यू के बलबूते ये टीम इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे महंगी टीम बन गई है.
ग्लोबल कॉरपोरेट मूल्यांकन, विश्लेषण और रणनीति तय करने वाली फर्म ब्रैंड फाइनेंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2016 में भी वैल्यू के मामले में केकेआर टॉप पर थी और इस साल उन्होंने 23 फीसदी की छलांग लगाकर अपनी मार्केट वैल्यू 58.6 मिलियन डॉलर कर ली है.
ब्रैंड वैल्यू की इस रेस में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस , सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीमों को पछाड़ा है.
KKR क्यों है सबसे आगे?
मीडिया और फैंस के बीच केकेआर के मालिक शाहरुख खान का जो रुतबा है वो इस टीम की बहुत मदद करता है. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बदौलत केकेआर बड़े-बड़े स्पॉन्सर्स को लुभाने में कामयाब होती है. एक फैक्ट ये भी है कि मर्चेंडाइजिंग रणनीति के जरिए भी इस टीम को बहुत फायदा होता है.
विराट कोहली की टीम बहुत पीछे
रिपोर्ट के मुताबिक, सभी 6 फ्रैंचाइजी जिनकी ब्रैंड वैल्यू निकाली गई, उन्होंने कुछ न कुछ ग्रोथ हासिल की है. सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 फीसदी तो वहीं 2017 के चैंपियन मुंबई इंडियस की ब्रैंड वैल्यू में 17 फीसदी का इजाफा हुआ है. 54.1 मिलियन डॉलर की वैल्यू के साथ मुंबई इंडियंस दूसरे स्थान पर है तो वहीं 46.5 मिलियन डॉलर के साथ हैदराबाद सनराइजर्स तीसरे स्थान पर.
मुंबई इंडियंस के लिए उनका चैंपियन बनना तो फायदेमंद रहा ही, साथ ही लोकल हीरो रोहित शर्मा का एक कप्तान के तौर पर अच्छा प्रदर्शन और युवा नीतीश राणा के कमाल ने भी इस टीम का रुतबा बढ़ाने में मदद की.
दिल्ली और पंजाब ने भी अच्छी ग्रोथ हासिल की. डेयरडेविल्स ने 13 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ अपनी ब्रैंड वैल्यू 40.5 मिलियन डॉलर कर ली है तो वहीं 17 फीसदी के इजाफे का साथ किंग्स इलेवन पंजाब 36.2 मिलियन डॉलर पर पहुंच गए हैं.
सबसे कम फायदा विराट कोहली की टीम रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर को हुआ है . आरसीबी इकलौती टीम है जिसने सिंगल डिजिट में ग्रोथ रेट हासिल किया है. 4 फीसदी के फायदे के साथ साल 2016 के फाइनलिस्ट की ब्रैंड वैल्यू 44.4 मिलियन डॉलर हो गई है.
इस साल आईपीएल में अपने खराब प्रदर्शन के चलते आरसीबी को ज्यादा फायदा नहीं हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)