ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंदी से नहीं उबरी मारुति, सितंबर में सेल 24% गिरी 

कंपनी का निर्यात 17.8 प्रतिशत घटकर 7,188 इकाई रह गया, जो एक साल पहले सितंबर में 8,740 वाहनों पर था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की सितंबर महीने में बिक्री 24.4 प्रतिशत घटकर 1,22,640 तक रह गई. कंपनी ने पिछले साल सितंबर में ही 1,62,290 गाड़ियां बेची थीं. ऑल्टो और वैगनआर समेत कंपनी की मिनी कारों की सेल इस दौरान 42.6 प्रतिशत घटकर 20,085 गाड़ियों तक रह गई है. एक साल पहले सितंबर में यह आंकड़ा 34,971 इकाई पर था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इसी तरह कॉम्पैक्ट में कंपनी की बिक्री 22.7 प्रतिशत घटकर 57,179 इकाई रह गई, जो सितंबर, 2018 में 74,011 थी. इस सेगमेंट में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर गाड़ियां आती हैं.

कंपनी की सेडान कार सियाज की बिक्री भी भारी गिरावट के साथ 1,715 इकाई पर आ गई. पिछले साल इसी महीने में उसने 6,246 सियाज कारें बेची थीं. वहीं कंपनी के यूटिलिटी गाड़ियों विटारा ब्रेजा, एस क्रॉस और अर्टिगा की बिक्री मामूली गिरकर 21,526 इकाई पर रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 21,639 इकाई पर थी.

कंपनी का निर्यात 17.8 प्रतिशत घटकर 7,188 इकाई रह गया, जो एक साल पहले सितंबर में 8,740 वाहनों पर था.

ऑटो सेक्टर अब भी खस्ताहाल है. जुलाई के बाद अगस्त और सितंबर में भी देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. अगस्त में कारों की बिक्री 32.70 फीसदी गिरकर 1,06,413 यूनिट्स पर आ गई थी.

ये भी पढ़ें- ऑटो सेक्टर अब भी खस्ताहाल-मारुति 33, तो महिंद्रा की बिक्री 25% घटी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×