ADVERTISEMENTREMOVE AD

मारुति की टॉप-10 ग्लोबल कार कंपनियों की लिस्ट में एंट्री 

एम-कैप से सेल्‍स रेश्‍यो के आधार पर टेस्‍ला के बाद मारुति‍ का स्टॉक दूसरा सबसे ज्‍यादा वैल्‍यू वाला स्‍टॉक है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी का मार्केट कैप दो लाख करोड़ के पार निकल गया है और इसी के साथ वो देश की दसवीं सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनी बन गई है. इस लिस्ट में टीसीएस, रिलायंस, आईटीसी और इंफोसिस शामिल हैं. मारुति ने टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा को पीछे छोड़ दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक

एम-कैप से सेल्‍स रेश्‍यो के आधार पर टेस्‍ला के बाद मारुति‍ सुजुकी का स्टॉक दूसरा सबसे ज्‍यादा वैल्‍यू वाला स्‍टॉक है.

इसका शेयर 24.9 गुना एक साल के प्रोजेक्‍टिड कमाई पर ट्रेडिंग कर रहा है. कंपनी के सालाना और तिमाही नतीजे आने के बाद इसके शेयर की कीमत नए रिकॉर्ड पर पहुंच गए.

वित्त वर्ष 2017 में कंपनी ने रिकॉर्ड 7,337 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ, जो पहले के मुकाबले 37% ज्यादा है.

साल दर साल इसकी सेल्स सेक्टर की औसत से ज्यादा रही है. वित्त वर्ष 2017 में इसकी बिक्री करीब 10 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 15.6 लाख रही, जिसने भारत में इसे 47.3 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी दी.

मारुति ने सोमवार को अपने अप्रैल महीने के सेल नतीजों में 19.5 फीसदी की तेजी दर्ज की. कंपनी की सेल्स बढ़कर 1,51,215 यूनिट्स हो गईं हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×