ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिलायंस जियो लॉन्च: 50 रुपये में 1GB डाटा, वॉयस कॉल हमेशा फ्री

मुकेश अंबानी ने लंबे इंतजार के बाद मुंबई में लॉन्च किया रिलायंस जियो. साथ ही किया सबसे सस्ती वीडियो कॉल देने का दावा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रिलायंस जियो इंफोकॉम की आगे की रणनीति क्या होगी, इसकी पूरी जानकारी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुरुवार को दी.

अंबानी ने मुंबई में हुई कंपनी की जनरल मीटिंग के बाद जियो को लेकर मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि रिलायंस जियो का औपचारिक लॉन्च 5 सितंबर को होगा.

रिलायंस जियो को अंबानी ने पीएम नरेंद्र मोदी के विजन को समर्पित बताया. साथ ही कहा कि जब दुनिया नए युग में प्रवेश कर रही है तो भारत को इसमें पीछे क्यों रहना चाहिए.

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 42वीं सालाना बैठक का समापन हम अपने निवेशकों के साथ इतिहास लिखने की तैयारी के साथ कर रहे हैं.
मुकेश धीरूभाई अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन

इसके अलावा, देश-दुनिया से जियो को जोड़कर और भी बहुत कुछ कहा रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी ने, लेकिन पहले जानिए कि रिलायंस जियो के पैकेज में क्या कुछ है खास...

रिलायंस जियो के बारे में वो सब कुछ, जो आपको जानना चाहिए...

  • सभी भारतीय ग्राहकों के लिए रिलायंस जियो की 4G सेवा अब होगी उपलब्ध.
  • 4G सिम लगा फोन मिलेगा महज 2,999 रुपये में.
  • 1,800 शहरों समेत 2 लाख गावों में होगी 4G कवरेज.
  • 1,999 रुपये में जियोफी पर्सनल राउटर भी देगी कंपनी, जिसके जरिए ग्राहक ले सकेंगे 2G और 3G नेटवर्क की सेवा.
  • 5 सितंबर से शुरू होगी सिम की बिक्री.
  • ग्राहकों के लिए होगी पूरे देश में रोमिंग फ्री.
  • हर प्लान में अनलिमिटेड नाइट फ्री डाटा रहेगा.
  • जियो मोबाइल पर हमेशा रहेंगी सभी वॉयस कॉल फ्री.
  • 50 रुपये में मिलेगा 1जीबी 4G डाटा.
  • ग्राहकों के लिए 6,000 फिल्में और गानें फ्री.
  • जियो नेटवर्क पर SMS करना होगा फ्री.
  • भारत के 30,000 स्कूलों और कॉलेज में लगेगा जियो वाई-फाई.
  • छात्रों को 25% ज्यादा मुफ्त डाटा मिलेगा.
  • त्यौहारों पर ग्राहकों से कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा.
  • दिसंबर तक जियो मुफ्त सेवा देता रहेगा.
  • ई-केवाईसी के जरिए आधार कार्ड दिखाकर 15 मिनट में मिल सकेगा एक्टिव कनेक्शन.
  • कंपनी ने दावा किया कि जियो का टैरिफ पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा किफायती.
  • कंपनी का प्रयास रहेगा कि मार्च 2017 तक देश की 90 परसेंट आबादी को जियो नेटवर्क से जोड़ा जाए.
मुकेश अंबानी ने लंबे इंतजार के बाद मुंबई में लॉन्च किया रिलायंस जियो. साथ ही किया सबसे सस्ती वीडियो कॉल देने का दावा

LYF ग्राहकों के लिए खास...

कंपनी ने अपनी खास श्रेणी (Lyf के यूजर्स) के ग्राहकों के लिए लाए जा रहे टैरिफ प्लान्स की भी गुरुवार को खुलासा किया.

मुकेश अंबानी ने कहा...

  • पीएम नरेंद्र मोदी के वन इंडिया प्रोजेक्ट के मद्देनजर ही हमने पूरे देश में रोमिंग फ्री करने का फैसला किया.
  • देश में मौजूद टेलिकॉम ऑपरेटरों की तुलना में जियो चौथाई से भी कम कीमतों पर अपने ग्राहकों को डेटा मुहैया कराने जा रहा है.
  • मैंने अपनी पूरी टीम के लिए यह लक्ष्य तय किया है कि हम कम से कम समय में 100 मिलियन ग्राहकों तक पहुंचें और रेकॉर्ड बनाएं.
  • भारतीय लोग गांधीगिरी को खूब पसंद करते हैं. लेकिन जियो के साथ अब वो डाटागिरी भी कर सकेंगे.
  • देश के लोगों की जिंदगी को समृद्ध बनाना ही जियो का लक्ष्य है.
  • डिजिटल जीवन के लिए डेटा ऑक्सीजन की तरह है, किसी को भी डेटा पहुंच से बाहर नहीं होना चाहिए.
  • हमारा मिशन है भारत को डाटा से भर देना.
  • जियो भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री की सूरत बदल देगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×