ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई पुलिस ने जब्त की जिग्नेश शाह की 2000 करोड़ की संपत्ति

शाह की कंपनी FTIL यानि 63 Moons (बदला हुआ नाम) ने मुंबई पुलिस के खिलाफ कोर्ट में जाने का फैसला किया. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एनएसईएल घोटाला मामले में अभियुक्त जिग्नेश शाह की कंपनी एफटीआईएल लिमिटेड की संपत्तियों को जब्त कर लिया है.

ब्लूमबर्ग क्विंट की खबर के मुताबिक, कंपनी की संपत्ति को महाराष्ट्र प्रोटेक्शन ऑफ डिपॉजिटर एक्ट के तहत जब्त किया गया है.

हम मुंबई पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट में जाएंगे. हमें मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा से 18/7/2016 को शाम 6 बजे एक पत्र मिला है जिसमें एफटीआईएल की संपत्तियों को जब्त करने का जिक्र है. 63 मून्स एक पंजीकृत कंपनी है जिसके 63000 से ज्यादा शेयरहोल्डर और 1000 से ज्यादा कर्मचारी हैं. हम इनके हितों की रक्षा के लिए कानूनी मदद लेंगे. इस कार्रवाई को कोई कानूनी आधार नहीं है और हम जल्द ही इस मामले में कोर्ट की मदद लेंगे. 
मुंबई पुलिस की कार्रवाई के बाद जारी 63 मून्स के बयान की कॉपी

जिग्नेश शाह पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला चल रहा है. 

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×