ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओला ने भारत के 12 अन्य शहरों में किया ऑटो सर्विस का विस्तार

अब जिन 24 शहरों में ओला ऑटो उपलब्ध है, उनमें 30 लाख से अधिक ऑटो-रिक्शा हैं. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मोबाइल ऐप के जरिए कार और ऑटो सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी ओला भारत में तेजी से अपने बिजनेस का विस्तार कर रही है. इस कंपनी ने बुधवार को 12 अन्य शहरों में ऑटो-रिक्शा बुकिंग की शुरुआत की. इसके साथ ही अब भारत के कुल 24 शहरों में ओला ऑटो उपलब्ध है.

बुधवार को ओला के इस सर्विस की भोपाल, रांची, भुवनेश्वर, कोटा, सूरत, मदुरै, गुवाहाटी, कोयम्बटूर, नागपुर, जोधपुर, विशाखापट्टनम और उदयपुर में शुरुआत हुई.

अब जिन 24 शहरों में ओला ऑटो उपलब्ध है, उनमें 30 लाख से अधिक ऑटो-रिक्शा हैं और ये एक दिन में 3 करोड़ से अधिक राइड्स उपलब्ध कराते हैं.

ओला के वरिष्ठ निदेशक (परिचालन) नितेश प्रकाश ने कहा,

हमें इन 24 शहरों में ओला ऑटो लाने की खुशी है. ऑटो भारत में यातायात का प्रमुख साधन है. ओला ऐप यात्रियों को सुविधा देने करने के अलावा ऑटो ड्राइवर-पार्टनर्स को भी कमाई बढ़ाने का अवसर मुहैया करा रहा है.

ओला का लक्ष्य अपने ऐप के जरिए साल 2017 तक रोजाना कम-से-कम 20 लाख डेली सर्विस प्रदान करना है. कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर ज्यादा से ज्यादा ऑटो चालकों को जोड़ रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×