ADVERTISEMENTREMOVE AD

OPEC ने घटाया कच्चे तेल का उत्पादन, 10% तक बढ़ सकते हैं तेल के दाम

विश्लेषकों का मानना है कि OPEC 1.2 मिलियन बैरल प्रतिदिन और रूस 0.6 मिलियन बैरल प्रतिदिन की कटौती कर सकता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कच्चे तेल का निर्यात करने वाले देशों के संगठन ओपेक (OPEC) ने अपने उत्पादन में कटौती कर दी है, जिसकी वजह से कच्चे तेल की कीमतों में 10% का इजाफा हुआ है. 2008 के बाद यह पहली बार है, जब ओपेक ने अपने उत्पादन में कटौती की है.

वहीं रूस भी 15 साल बाद अपने तेल उत्पादन में कटौती करेगा. इस तरह अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा होने से भारत में भी 10% तक तेल के दाम बढ़ सकते हैं.

जानकारों का मानना है कि OPEC 1.2 मिलियन बैरल प्रतिदिन और रूस 0.6 मिलियन बैरल प्रतिदिन की कटौती कर सकता है.

हालांकि कुछ विश्लेषकों का कहना है कि इस महीने कीमतों में कमी आएगी और लंबे समय में अन्य उत्पादक ओपक और रूस द्वारा की गई कटौती की भरपाई कर सकते हैं.

दुनिया का एक-तिहाई कच्चा तेल ओपेक से ही मिलता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×