ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से भड़के लोग, पूछा- कब आएंगे अच्छे दिन?

15 अगस्त से लेकर अबतक पेट्रोल के दाम करीब 4 रुपये तक बढ़े.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चाहे भारत बंद हो, लोग सड़कों पर आ जाएं या फिर लोगों की पॉकेट का माइलेज जीरो पर पहुंच जाए, पेट्रोल की कीमतों के बढ़ने का सिलसिला थम नहीं रहा है. शुक्रवार को एक बार फिर पेट्रोल की कीमतों में 28 पैसे और डीजल में 21 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में पेट्रोल 81 रुपये के पार जा चुका है. दिल्ली में पेट्रोल आज 81 रुपये 28 पैसे मिल रहा है. वहीं डीजल की कीमत 73.30 प्रति लीटर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में पेट्रोल अब 89 के करीब है. मुंबई में पेट्रोल 28 पैसे बढ़कर 88.67 प्रति लीटर है. साथ ही डीजल के दाम भी 24 पैसे बढ़ें हैं. मुंबई में डीजल 24 पैसे बढ़कर 77 रुपये 82 पैसे का एक लीटर मिल रहा है.

“अच्छे दिन कब आएंगे?”

मुंबई में पेट्रोल के दाम बढ़ने से लोगों का पारा भी बढ़ता जा रहा है. मुंबई के पेट्रोल स्टेशन पर पेट्रोल लेने आये शख्स ने कहा,

हमें पता नहीं ये सरकार क्या कर रही है? फ्यूल प्राइस कम होने चाहिए. बताए हमें हमारे अच्छे दिन कब आएंगे.

15 अगस्त से लेकर अबतक करीब 4 रुपये बढ़े दाम

बता दें कि 15 अगस्त से लेकर अबतक पेट्रोल के दाम में करीब 4 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. 15 अगस्त को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 77 रुपये 14 पैसे थी. मतलब कुल 3 रुपये 86 पैसे की बढ़त.

0

क्यों बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम?

जानकारों के मुताबिक, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ने की वजह से भारत में भी डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ रही है. साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट भी तेल के बढ़ते दाम के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- तेल के बढ़ते दाम के खिलाफ विपक्ष का भारत बंद,मोदी पर बरसे मनमोहन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें