ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोन नहीं होगा सस्ता,21-22 के लिए RBI का 10.5% GDP ग्रोथ का अनुमान 

RBI ने रेपो रेट में बदलाव न करते हुए इसे 4 फीसदी ही रखा है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रेपो रेट में बदलाव न करते हुए इसे 4 फीसदी ही रखा है. वहीं रिवर्स रेपो रेट को 3.35 फीसदी रखा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैंक किसी कर्ज पर RBI को जिस दर से ब्याज चुकाते हैं, उसे रेपो रेट कहा जाता है. जबकि रिवर्स रेपो रेट वो ब्याज दर होती है, जिस पर RBI बैंकों से कर्ज लेता है.

RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है, ‘’2021-22 के लिए रियल जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 10.5 फीसदी पर बरकरार है.’’

दास ने कहा कि COVID-19 के मामलों में हालिया तेजी ने राज्य सरकारों की ओर से कड़ी की गईं पाबंदियों के बीच डोमेस्टिक ग्रोथ आउटलुक को लेकर अनिश्चितता पैदा कर दी है.

उन्होंने कहा कि RBI उचित लिक्विडिटी के साथ मार्केट को सपोर्ट करेगा, फाइनेंशिय इस्टिट्यूशन्स को 50000 करोड़ रुपये के ताजा कर्ज दिए जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×