ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक लाख रुपये निकालने की मिल सकती है मंजूरी : पूर्व एमडी, PMC बैंक

पीएमसी बैंक के पूर्व एमडी ने कहा है कि आरबीआई चाहता तो मामले से बेहतर ढंग से निपट सकता था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

संकट में फंसे पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व एमडी के. जॉय थॉमस ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बैंक में जो कुछ भी हुआ वह फर्जीवाड़ा नहीं बल्कि टेक्निकल मामला है. आरबीआई ने बैंक पर बैन लगा दिया. वह चाहता तो हालात से बेहतर तरीके से निपट सकता था. उन्होंने कहा कि आरबीआई बैंक से एक लाख रुपये तक निकालने की इजाजत दे सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुवार को आरबीआई ने बैंक से छह महीने में दस हजार रुपये निकालने की इजाजत दे दी थी. इससे पहले डिपोजिटरों को एक हजार रुपये निकालने की इजाजत दी गई थी. शुक्रवार को बैंक के पूर्व एमडी जॉय थॉमस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा

0
आरबीआई हालात से बेहतर ढंग से निपट सकता था. जो कुछ हुआ वो फ्रॉड नहीं था. यह टेक्निकल मामला था और हम इससे आसानी से निपट सकते थे. डिपोजिटरों पर इसका कोई असर नहीं पड़ता. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

छह साल से एचडीआईएल को दिए गए कर्ज की रिपोर्टिंग नहीं हुई थी

थॉमस ने कहा कि पोर्टफोलियो की क्लासिफिकेशन की वजह से पिछले छह साल में पीएमसी बैंक की ओर से दिए गए कर्ज की रिपोर्टिंग ही नहीं हुई. पिछले दिनों जो हालात बने उससे अच्छी तरह से निपटा जा सकता था.थॉमस ने कहा कि बैंक के पास पर्याप्त एसेट और सिक्योरिटीज हैं. थॉमस ने इस मामले के केंद्र में रही कंपनी एचडीआईएल का भी नाम लिया. उन्होंने कहा एचडीआईएल को छह साल में 2500 करोड़ रुपये दिए गए हैं. यह कंपनी बैंक के साथ 1989-90 से ही कारोबार कर रही है. पिछले छह साल से यह कंपनी कर्ज नहीं चुका पा रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले दिनों पीएमसी बैंक के पूर्व एमडी जॉय थॉमस को सस्पेंड कर दिया गया था. पीएमसी बैंक को 2,500 करोड़ रुपये न चुकाने वाले एचडीआईएल को एक महीने पर फिर से लोन जारी कर दिया था. इस मामले के खुलासे के बाद आरबीआई ने पीएमसी बैंक से लेनदेन पर प्रतिबंध लगाया था. पिछले दिनों आरबीआई के प्रतिबंध से इसके ग्राहकों में अफरातफरी फैल गई थी. बैंक ने पहले उन्हें 1000 रुपये निकालने की इजाजत दी थी. लेकिन बाद में इसे बढ़ा कर 10 हजार रुपये कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें