ADVERTISEMENTREMOVE AD

Google Pay के जरिए Credit Card से रिचार्ज करें फोन व TV, चेक करें प्रोसेस

Google Pay Credit Card: RBI ने कहा कि क्रेडिट कार्ड के जरिए UPI पेमेंट डेबिट कार्ड की तरह ही होगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Credit card on google pay: देश में UPI ट्रांसैक्शन करने वाले यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसी कढ़ी में अब गूगल पे यूजर्स क्रेडिट कार्ड के जरिए भी अपना मोबाइल-टीवी रिचार्ज व बिजली बिल का भुगतान भी कर पाएंगे. पिछले दिनों भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऐलान किया था कि स्मार्टफोन यूजर्स UPI पेमेंट करने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फीचर का ऐलान खास तौर पर RuPay क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

RBI ने कहा कि क्रेडिट कार्ड के जरिए UPI पेमेंट डेबिट कार्ड की तरह ही होगा. बस आपको अपने क्रेडिट कार्ड को UPI पेमेंट्स प्लेटफॉर्म से लिंक करना होगा. अभी आपको सिर्फ बिजली, गैस, मोबाइल रिचार्ज समेत अन्य बिलों के पेमेंट की अनुमति होगी. क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए गूगल पे के जरिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर पेमेंट कर पाएंगे.

Google Pay से क्रेडिट कार्ड को ऐसे करें लिंक

  • सबेस पहले प्लेस्टोर पर जाकर अपने Google Pay ऐप को अपडेट करें.

  • अब अपने फोन में ऐप ओपन करें, आपकोवराइट कॉर्नर में दिख रहे प्रोफाइल आइकॉन पर टैप करना होगा.

  • नेक्स्ट बैंक अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • फिर "ऐड क्रेडिट एंड डेबिट कार्ड" ऑप्शन का चयन करें.

  • ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप अपने क्रेडिट कार्ड को गूगल पे के जरिए जोड़ सकते हैं.

  • आप या तो क्रेडिट कार्ड स्कैन कर सकते हैं या डिटेल्स दर्ज करने के मैनुअल प्रोसेस का इस्तेमाल करना पसंद कर सकते हैं.

  • फिर आपको वेरिफिकेशन के लिए अपना बिलिंग एड्रेस और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.

  • प्रोसेस पूरा होने के बाद आप Google Pay पर क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर पाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×