ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंबानी ने Paytm की 1 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर कमाए 275 करोड़

लागत 10 करोड़ रुपये और मुनाफा 265 करोड़ की

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रिलायंस कैपिटल ने डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम में अपनी करीब एक फीसदी हिस्सेदारी 275 करोड़ रुपये में चीन के अलीबाबा समूह को बेच दी है. यह सौदा अनिल अंबानी की कंपनी के लिए काफी फायदेमंद रहा. रिलायंस ने पेटीएम में 10 करोड़ रुपये निवेश किया था.

इस सौदे के हिसाब से पेटीएम का मूल्यांकन 4 अरब डालर बैठता है, जिसे रणनीतिक निवेशक के रूप में अलीबाबा का समर्थन हासिल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिलायंस की हिस्सेदारी बरकरार

सूत्रों के अनुसार, रिलायंस कैपिटल ने पेटीएम ई-कॉमर्स कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बनाए रखी है.

पैसा जुटाने के ताजा दौर में पेटीएम ई-कॉमर्स की वैल्‍यू एक अरब डालर आंकी गई थी. रिलायंस कैपिटल के प्रवक्ता ने सौदे के बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया. पेटीएम के प्रवक्ता ने भी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की.

इससे पहले, रिलायंस कैपिटल ने कहा था कि वह गैर जरूरी संपत्ति को बेचकर अपने निवेश पोर्टफोलियो को कम करेगी.

-इनपुट भाषा से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×