ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिलायंस की अरामको के साथ डील प्राइसिंग को लेकर अटकी: रॉयटर्स सूत्र

सूत्रों के मुताबिक 'अरामको ने रिलायंस को बता दिया है कि रिफाइनिंग मार्जिन पर बुरा असर पड़ा है'

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की दुनिया की दिग्गज ऑयल एक्सपोर्टर सऊदी अरामको के साथ डील फंस गई है. इस डील में रिलायंस अपने ऑयल-टू-कैमिकल कारोबार में 20% हिस्सेदारी सऊदी अरामको को बेचने वाली थी, लेकिन अब ये प्राइसिंग को लेकर फंस गई है. इस डील से जुड़े सूत्र ने ये बात न्यूज एजेंसी राइटर्स को बताई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनर्जी मार्केट में कोरोना वायरस संकट के बाद तेजी से डिमांड गिरी है और इन नई परिस्थितियों में दुनिया की दिग्गज ऑयल एक्सपोर्टर कंपनी सऊदी अरामको चाहती है कि रिलायंस अपनी हिस्सेदारी बेचने की 15 बिलियल डॉलर की डील को रिव्यू करे.

सूत्रों के मुताबिक 'अरामको ने रिलायंस को बता दिया है कि रिफाइनिंग मार्जिन पर बुरा असर पड़ा है और तीसरी तिमाही में भी ये हालात ऐसे ही रहेंगे. इसलिए अब कंपनी कोरोना के पहले वाली प्राइस नहीं दे सकती है.'

एक दूसरे सूत्र का कहना है कि 'असल में, अरामको के पास पैसा ही नहीं है. रिलायंस रीवैल्यूएशन करने की बजाए मार्केट के रिकवर करने का इंतजार करेगी'.

रिलायंस और अरामको ने रॉयटर्स के ईमेल का जवाब नहीं दिया है.

इस डील के पूरे होने की डेडलाइन मार्च 2020 थी. रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने AGM में शेयरहोल्डर्स को बताया कि ‘एनर्जी मार्केट में अनअपेक्षित परिस्थितियों और कोरोना के हालातों के चलते डील में देरी हुई है”

हालांकि, रिलायंस अभी भी अरामको के साथ लॉन्ग टर्म पार्टनर्शिप को लेकर भरोसेमंद है. कोरोना वायरस संकट के चलते दुनियाभर की ऑयल एक्सपोर्टिंग कंपनियों को भारी मार झेलनी पड़ी है. अरामको दुनिया की सबसे बड़ी तेल निर्यातक कंपनी है ऐसे में उसको भी रेवेन्यू के मोर्चे पर नुकसान हुआ है.

रिलायंस के पास दुनिया का सबसे बड़ा रिफाइनिंग कॉम्पलेक्स है जो पश्चिमी भारत में स्थित है. रिलायंस ने अरामको से डील की थी, जिसकी योजना थी कि इस डील से मिलने वाली रकम से वो अपना डेट चुकता कर लेती.

लेकिन इसी बीच रिलायंस ने दुनिया भर की दिग्गज डिजिटल कंपनियों से पैसा जुटाया. इनमें गूगल, फेसबुक, इंटेल, क्वालकॉम जैसी कंपनियां शामिल हैं. इन कंपनियों के निवेश से रिलायंस नेट डेट फ्री कंपनी बन चुकी है.

मुकेश अंबानी ने कहा है कि- 'हमारी इक्विटी की जरूरतें पहले ही पूरी हो चुकी हैं.'

रिलायंस अरामको के साथ लॉन्ग टर्म पार्टनर्शिप के लिए प्रतिबद्ध है और वो फेसिलिटेट करने के लिए अपने ऑयल-टू-कैमिकल बिजनेस को अलग सब्सिडियरी बनाएगी. अंबानी ने कहा "हम ये प्रक्रिया 2021 के पहले तक पूरी कर लेंगे."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×