ADVERTISEMENTREMOVE AD

वित्त राज्‍यमंत्री को पूरा भरोसा, मॉनसून सत्र में पास होगा GST बिल

संतोष गंगवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल कर वित्त मंत्रालय से संबद्ध किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संसद के मॉनसून सेशन में सबकी निगाहें सदन के भीतर सरकार और विपक्ष के बीच तालमेल बनने या बिगड़ने पर टिकी होंगी. यह बात पूरी तरह तय है कि राज्‍यसभा में वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) बिल पास कराना सरकार के लिए प्रतिष्‍ठा का सवाल भी बन चुका है.

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार ने अपना कामकाज संभालते ही भरोसा जताया कि जीएसटी बिल मॉनसून सेशन में पास हो जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संतोष गंगवार ने बुधवार को कहा कि संसद में जीएसटी बिल पारित कराना सरकार की प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा,

हमें उम्मीद है कि आगामी मॉनसून सेशन में जीएसटी बिल पारित होगा. हमारा ध्यान विकास प्रक्रिया में तेजी लाने पर होगा.

ताकि जरूरतमंदों तक पहुंचे विकास का लाभ

अर्जुन राम मेघवाल ने भी बुधवार को केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री का कार्यभार संभाला. उन्होंने कहा, “हम आर्थिक विकास प्रक्रिया की रफ्तार बढ़ाना चाहते हैं, जिससे इसका लाभ देश में आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे.”

गंगवार और मेघवाल, दोनों ने केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में अपना कामकाज संभाला. जेटली ने दोनों को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया.

गौरतलब है कि संतोष गंगवार को मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल व विस्तार कर वित्त मंत्रालय से संबद्ध किया है. गंगवार बरेली से सांसद हैं और मेघवाल पूर्व नौकरशाह हैं.

-इनपुट IANS से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×