रुपए की कमजोरी के कारण बाजार टूटा, निफ्टी 150 प्वाइंट टूटा
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ही बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है. बाजार की शुरुआत तो तेजी के साथ हुए लेकिन जल्द ही बाजार धड़ाम से गिर गया. बाजार में इस गिरावट की वजह कमजोर रुपए को माना जा रहा है. आज डॉलर के मुकाबले रुपया टूटकर 72.60/$ के पार चला गया.
आज के बाजार में 6 महीने की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 468 और निफ्टी 151 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ. फाइनेंशियल शेयरों जैसे बजाज फाइनेंस, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, बजाज फिनर्सव जैसे शेयरों में 4% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. रुपए में कमजोरी का फायदा IT शेयरों को मिला. गिरावट के बाजार में IT इंडेक्स फ्लैट बंद होने में कामयाब रहा. आज फार्मा शेयरों में खारी कमजोरी देखने को मिली, जिसकी वजह सन फार्मा रही. सन फार्मा में करीब 4% की गिरावट देखने को मिली.
सेंसेक्स 1 फीसदी गिरा
रुपए में लगातार गिरावट के बीच बाजार में दबाव बरकरार है. सेंसेक्स इस वक्त 400 अंको के आस पास की गिरावट के साथ 37,970 पर टिका हुआ है, वहीं निफ्टी भी 1 फीसदी के ज्यादा की गिरावट के साथ 11,457 पर है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
रुपया 94 पैसे गिरा
रुपए में गिरावट और बढ़ी, 94 पैसे यानी करीब 1.4 फीसदी की गिरावट के साथ 72.66 प्रति डॉलर के पार निकल गया
रुपए में गिरावट बढ़ी, 72.50/$ के पार
रुपए में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी, आज दिनभर में रुपया 78 पैसे कमजोर हुआ जो महने की सबसे बड़ी गिरावट है. इसी के साथ रुपया 72.5163 प्रति डॉलर पर पहुंच गया है.
रुपया अब तक के रिकॉर्ड निचले स्तर पर
डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी थमने का नाम नहीं ले रही है. डॉलर का भाव 72.24 तक पहुंच गया है.