ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

बाजार में भयानक गिरावट, सेंसेक्स 2900 अंक टूटा,निफ्टी 9700 के नीचे

बाजार में किन शेयरों में दिख रही है तेजी, कहां बनेगा पैसा. जानिए शेयर बाजार के सारे अपडेट  

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुरुवार का दिन शेयर बाजार के लिए डरावना रहा. शेयर बाजार में बुरी तरह बिकवाली देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 2500 प्वाइंट टूटा है, वहीं निफ्टी भी करीब 800 प्वाइंट टूट गया है. रुपये में भी लगातार कमजोरी दिख रही है. डॉलर के मुकाबले रुपया 74 के पार चला गया है.

स्नैपशॉट
    सेंसेक्स-निफ्टी करीब 7% टूटे
    बैंक, ऑटो, मीडिया शेयरों में बिकवाली
    डॉलर के मुकाबले रुपया 74/$ के पार
    अंको में इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट
    27 निफ्टी शेयर 1 साल के निचले स्तरों पर
3:40 PM , 12 Mar

अंकों के हिसाब से भारतीय शेयर बाजार के इतिहास में सबसे बड़ी बिकवाली

गुरुवार का दिन शेयर बाजार के लिए डरावना रहा. भारतीय शेयर बाजारों ने प्वाइंट्स के हिसाब से इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की है. जिस सेक्टर पर नजर डालें उस सेक्टर में लाल ही लाल रंग नजर आ रहा है. सेंसेक्स 2900 से ज्यादा प्वाइंट टूटकर 32,800 के नीचे आ गया है. वहीं निफ्टी करीब 900 प्वाइंट टूटकर 9600 के नीचे आ गया है. निफ्टी की टॉप 50 कंपनियों में से 27 कंपनियां एक साल से ज्यादा के निचले स्तर पर आ गई हैं.

 बाजार में किन शेयरों में दिख रही है तेजी, कहां बनेगा पैसा. जानिए शेयर बाजार के सारे अपडेट  
ADVERTISEMENTREMOVE AD
3:12 PM , 12 Mar

बाजार में कमजोरी बढ़ी, सेंसेक्स 3000 प्वाइंट से ज्यादा

 बाजार में किन शेयरों में दिख रही है तेजी, कहां बनेगा पैसा. जानिए शेयर बाजार के सारे अपडेट  
3:03 PM , 12 Mar

यूरोपीय बाजारों की कमजोरी के साथ शुरुआत

यूरोपीय बाजारों की भी कमजोरी के साथ शुरुआत देखने को मिली है. इसके पहले एशियाई, अमेरिकी बाजारों में भी भारी कमजोरी देखने को मिली थी. भारतीय बाजार भी भारी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं.

 बाजार में किन शेयरों में दिख रही है तेजी, कहां बनेगा पैसा. जानिए शेयर बाजार के सारे अपडेट  
2:46 PM , 12 Mar

बाजार में भयानक गिरावट, सेंसेक्स 3000 अंक टूटा,निफ्टी 9600 के नीचे

बाजार अपने आखिरी घंटे में कारोबार कर रहा है. लेकिन बाजार में और तेजी से कमजोरी हावी हो रही है. सेंसेक्स करीब 3000 प्वाइंट से ज्यादा टूट गया है और निफ्टी 10,500 के स्तरों पर आ गया है.

 बाजार में किन शेयरों में दिख रही है तेजी, कहां बनेगा पैसा. जानिए शेयर बाजार के सारे अपडेट  
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 12 Mar 2020, 9:31 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×