Market Opening | खुलते ही बिखरा बाजार, Sensex 1500 प्वाइंट गिरा
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में भारी गिरावट के साथ शुरुआत हुई है. सेंसेक्स करीब 4.71 परसेंट यानी 1527 प्वाइंट की गिरावट साथ 32,575.60 के स्तरों पर खुला है, वहीं निफ्टी 4.27 परसेंट कमजोरी के साथ 9,522 के स्तरों पर खुला है.
RBI गवर्नर की पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
सोमवार को टूटकर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स करीब 2700 प्वाइंट टूटा
शुक्रवार के दिन बाजार में शुरुआती गिरावट के बाद गजब की रिकवरी देखने को मिली थी और लगा था कि अब बाजार रिकवरी की तरफ बढ़ सकता है. लेकिन हफ्ते के पहले ही कारोबारी दिन बाजार ने ऐसी उम्मीद रखने वालों को गलत साबित कर दिया है. 16 मार्च को सेंसेक्स करीब 2700 प्वाइंट कमजोरी के साथ वहीं निफ्टी भी 750 प्वाइंट कमजोरी के साथ बंद हुआ है.
कमजोरी के अलावा खास बाजार में उतार चढ़ाव काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है. इंडिया का वॉलिटेलिटी इंडेक्स 2008 के बाद से सबसे ज्यादा है.
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.