ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: दलाल स्ट्रीट पर छाई मायूसी, सेंसेक्स 560 अंक लुढ़का

किन शेयरों में बनेगा पैसा, किससे रहें दूर. शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर Live.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बाजार की शुरुआती बढ़त थमी

शेयर बाजार में शुरुआती बढ़त धीमी पड़ गई है. यस बैंक और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 0.41 फीसदी गिर कर 38,745 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 0.45 फीसदी गिर कर 11,544 पर पहुंच गया है.

4:43 PM , 19 Jul

दलाल स्ट्रीट पर छाई मायूसी, सेंसेक्स 560 अंक लुढ़का

घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 560 लुढ़क कर 38,337 पर बंद हुआ और निफ्टी भी करीब 178 अंकों की गिरावट के साथ 11,419 पर रहा. बिकवाली का भारी दबाव बढ़ने से दलाल स्ट्रीट पर मायूसी छा गई. बीएसई के ऑटो सेक्टर के सूचकांकों तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में शुक्रवार को पिछले सत्र की क्लोजिंग से 560.45 अंकों यानी 1.44 फीसदी की गिरावट के साथ 38, 337.01 पर बंद हुआ. इससे पहले बेंचमार्क संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी के आरंभ में 161.27 अंकों यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 39,058.73 पर खुला, लेकिन उसके बाद कारोबारी रुझान कमजोर होने के कारण सूचकांक में 600 अंकों से ज्यादा लुढ़क कर 38,271.35 पर आ गया.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 177.65 अंकों यानी 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 11,419.25 पर बंद हुआ जबकि कारोबार के आरंभ में निफ्टी 31.05 अंकों की तेजी के साथ 11,627.95 पर खुला और 11,640.35 तक उछला लेकिन बाद में बाजार में मंदी का रुझान छा जाने से निफ्टी तकरीबन 200 अंक लुढ़क कर 11,399.30 पर आ गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
2:55 PM , 19 Jul

RBL बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट

आरबीएल बैंक की जून तिमाही के नतीजों के बाद इसके शेयरों में एक समय में आठ फीसदी तक गिर गए. हालांकि इसमें थोड़ी रिकवरी हुई और यह गिरावट 4.7 फीसदी पर थम गई.

0
2:49 PM , 19 Jul

सेंसेक्स में 500 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट

शेयर बाजार में मंदड़ियों ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. दोपहर तक इस दबाव में सेंसेक्स 504.60 प्वाइंट गिर कर 38,392.86 पर आ गया. जबकि निफ्टी में 162.40 की गिरावट ने इसे 11,434.50 पर पहुंचा दिया.

1:16 PM , 19 Jul

बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयरों में भारी गिरावट

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट लगातार जारी है. सेंसेक्स 400 प्वाइंट गिर चुका है. निफ्टी 11,500 से नीचे चला गया है. बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व है के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 19 Jul 2019, 10:20 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×