बाजार की शुरुआती बढ़त थमी
शेयर बाजार में शुरुआती बढ़त धीमी पड़ गई है. यस बैंक और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 0.41 फीसदी गिर कर 38,745 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 0.45 फीसदी गिर कर 11,544 पर पहुंच गया है.
दलाल स्ट्रीट पर छाई मायूसी, सेंसेक्स 560 अंक लुढ़का
घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 560 लुढ़क कर 38,337 पर बंद हुआ और निफ्टी भी करीब 178 अंकों की गिरावट के साथ 11,419 पर रहा. बिकवाली का भारी दबाव बढ़ने से दलाल स्ट्रीट पर मायूसी छा गई. बीएसई के ऑटो सेक्टर के सूचकांकों तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में शुक्रवार को पिछले सत्र की क्लोजिंग से 560.45 अंकों यानी 1.44 फीसदी की गिरावट के साथ 38, 337.01 पर बंद हुआ. इससे पहले बेंचमार्क संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी के आरंभ में 161.27 अंकों यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 39,058.73 पर खुला, लेकिन उसके बाद कारोबारी रुझान कमजोर होने के कारण सूचकांक में 600 अंकों से ज्यादा लुढ़क कर 38,271.35 पर आ गया.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 177.65 अंकों यानी 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 11,419.25 पर बंद हुआ जबकि कारोबार के आरंभ में निफ्टी 31.05 अंकों की तेजी के साथ 11,627.95 पर खुला और 11,640.35 तक उछला लेकिन बाद में बाजार में मंदी का रुझान छा जाने से निफ्टी तकरीबन 200 अंक लुढ़क कर 11,399.30 पर आ गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
RBL बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट
आरबीएल बैंक की जून तिमाही के नतीजों के बाद इसके शेयरों में एक समय में आठ फीसदी तक गिर गए. हालांकि इसमें थोड़ी रिकवरी हुई और यह गिरावट 4.7 फीसदी पर थम गई.
सेंसेक्स में 500 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट
शेयर बाजार में मंदड़ियों ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. दोपहर तक इस दबाव में सेंसेक्स 504.60 प्वाइंट गिर कर 38,392.86 पर आ गया. जबकि निफ्टी में 162.40 की गिरावट ने इसे 11,434.50 पर पहुंचा दिया.
बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयरों में भारी गिरावट
सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट लगातार जारी है. सेंसेक्स 400 प्वाइंट गिर चुका है. निफ्टी 11,500 से नीचे चला गया है. बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व है के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है.