बाजार की तेज शुरुआत
सेंसेक्स में 200 प्वाइंट की तेजी
निफ्टी 10,850 के पार
मेटल इंडेक्स में तेजी
IT और रियल्टी शेयरों में हल्की बिकवाली
लगातार पांचवे दिन तेजी के साथ बंद बाजार
भारतीय बाजार लगातार पांचवे दिन तेजी के साथ बंद हुए जो लगातार दिसंबर 3 के बाद की सबसे लंबी रैली है. HDFC बैंक के शेयरों में तेजी के से बाजार को मदद मिली साथ ही RIL और ICICI बैंक में भी बढ़त देखने को मिली.
सेंसेक्स 307 अंक बढ़कर 36,270 और निफ्टी 83 अंक चढ़कर 10,888 पर बंद.
इन शेयरों में दिख रहा है एक्शन
निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर-
- टाटा मोटर्स
- पावर ग्रिड
- वेदांता
- विप्रो
- ICICI बैंक
निफ्टी में गिरने वाले शेयर-
- बजाज फिनसर्व
- इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस
- कोटक महिंद्रा बैंक
- हीरो मोटोकॉर्प
- इंफोसिस
बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स में 200 प्वाइंट की तेजी
सोमवार को बाजार में तेजी के शुरुआत देखने को मिली है. बाजार खुलते ही सेंसेक्स 200 प्वाइंट पार कर गया और निफ्टी भी 10,850 के पार चला गया. आज के कारोबार में मेटल शेयरो में तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.50% से ज्यादा चढ़ा हुआ है.
हालांकि IT और रिल्यटी इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिल रही है. IT और रियल्टी निफ्टी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. मिडकैप शेयरों में भी हल्की तेजी देखने को मिल रही है.
रुपए की तेजी के साथ शुरुआत
सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी देखने को मिली है. शुक्रवार को रुपया 71.90 पर बंद हुआ था उसके मुकाबले आज 71.85 पर मजबूती के साथ खुला है.