सेंसेक्स और निफ्टी आज फिर गिरावट के साथ बंद, सितंबर बाजार के लिए बुरा महीना रहा
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत को हरे निशान के साथ हुई लेकिन बाजार अपनी बढ़त नहीं बनाए रख सका. अगर इस पूरे महीने की बात करें तो 2008 के लीमैन संकट के बाद से सितंबर महीने में शेयर बाजार मेंं सबसे बड़ी गिरावट हुई है.
आज के कारोबार में मेटल शेयरों में खासी गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी मेटल इंडेक्स में करीब 5% की कमजोरी देखने को मिली. हिंडाल्को, टाटा स्टील, JSW स्टील, वेदांता जैसे शेयरों में गिरावट दिखी.
पिछले कुछ दिनों से गिर रहे यस बैंक और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में खरीदारी जारी रही. यस बैंक आज निफ्टी में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली. यस बैंक करीब 10% टूटा.
निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर-
- एक्सिस बैंक
- ITC
- HDFC बैंक
- ONGC
- विप्रो
निफ्टी में गिरने वाले शेयर-
- यस बैंक
- इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस
- हीरो मोटोकॉर्प
- टाटा स्टील
- JSW स्टील
2008 के लीमैन संकट के बाद सबसे बुरा सितंबर
- शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट
- L&T, यस बैंक, सुजुकी, एयरटेल ने गिराया बाजार
- सेेंसेक्स 97 और निफ्टी 47 अंक गिरकर बंद
- सितंबर में सेंसेक्स 6.26% गिरावट
- निफ्टी में 6.42% गिरावट रही
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Infibeam 53 फीसदी तक टूटा
गांधीनगर की ई-कॉमर्स वेबसाइट कंपनी इनफिबिम (Infibeam) का शेयर कारोबार के दौरान 53 फीसदी टूटकर 92.70 रुपए के स्तर पर आ गया, जो 52 हफ्ते का अबतक सबसे कम है.
Nifty के पांच टॉप शेयर
दिग्गज शेयरों में गेल, HDFC, एशियन पेंट्स, ITC, टाटा मोटर्स औरअदानी पोर्ट्स 3.3 से 1.35 फीसदी तक चढ़े हैं.
अॉटो, बैंक, मेटल शेयरों में गिरावट, यस बैंक के शेयर 7% नीचे
बाजार में रियल्टी, बैंकिंग, मेटल, IT, ऑटो और पावर शेयरों में बिकवाली दिख रही है दिग्गज शेयरों में यस बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, वेदांता, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील 7.7-2.6 फीसदी तक गिरे हैं.