Share Market Live: Sensex-Nifty में दबाव, लाल निशान में कारोबार
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. शुक्रवार की सुबह Sensex और Nifty दबाव के साथ खुले. लेकिन कुछ देर बाद बाजार में रिकवरी देखी गई. सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की बढ़त हुई लेकिन फिर बाजार ने इस रिकवरी को गंवा दिया और सेंसेक्स और निफ्टी दिन के निचले स्तर पर पहुंच गए.
इधर, डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी ने भी चिंता और बढ़ा दी है. शुक्रवार को रुपये ने पहली बार 71 रु के स्तर को छुआ.
जरूर देखें: म्यूचुअल फंड SIP से करोड़पति बनने का रास्ता
डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर
रुपये ने पहली बार 71 रु के स्तर को छुआ
रिकवरी के बाद फिर फिसले Sensex-Nifty
शेयर बाजार में दिन के निचले स्तरों पर कारोबार
हफ्ते और महीने के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में मिला जुला कारोबार देखने को मिला. बाजार में आज शुरुआत तो तेजी के साथ हुई लेकिन बाजार अपनी तेजी को बरकरार नहीं रख सका. आज सेंसेक्स 45 प्वाइंट की कमजोरी के साथ बंद हुआ. लेकिन निफ्टी 3 प्वाइंट की बढ़ोतरी के साथ सपाट ही बंद हुआ. आज के कारोजबार में IT और फार्मा शेयरों में तेजी देखने को मिली वहीं आज मिडकैप शेयरों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया. आज रिलायंस में 2% से ज्यादा की कमजोरी रही.
- सेंसेक्स 45 प्वाइंट गिरकर 38,645 पर बंद
- निफ्टी 4 प्वाइंट चढ़कर 11,681 पर बंद
- फार्मा और IT शेयरों में शानदार खरीदारी
- मिडकैप शेयरों में भी हल्की खरीदारी
Sensex-Nifty में दिन के निचले स्तरों पर कारोबार
शेयर बाजार में आज का दिन उथल-पुथल भरा है. निचले स्तरों से रिकवरी के बाद एक बार फिर शेयर सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में फिसल गए हैं. दिन के निचले स्तरों पर कारोबार चल रहा है. सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 38,600 के नीचे कामकाज कर रहा है.वहीं निफ्टी में भी काफी दबाव के साथ कारोबार हो रहा है, ये 11,700 के नीचे फिसल गया है.
आइडिया सेलुलर ने वोडाफोन इंडिया के साथ मर्जर पूरा किया
Idea Cellular Ltd की तरफ से स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने Vodafone India Ltd. के साथ अपने मर्जर को पूरा कर लिया है.
मर्जर के बाद आइडिया सेलुलर का नया नाम होगा- Vodafone Idea, जो देश की सबसे बड़ी वायरलेस टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी बन जाएगी. जानकारी के मुताबिक, बालेश शर्मा को कंपनी का सीईओ नियुक्त किया गया है.
इस खबर के बाद आइडिया के शेयर में तेजी 1.6% की तेजी देखी गई है.