Share Market Prediction: आखिरी करोबरी दिन 29 अक्टूबर को शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट देखने को मिली. विदेशी निवेशक के तरफ से बाजार में की गई भारी बिकवाली से मार्केट गिरा था. BSE सेंसेक्स (Sensex) 677 अंक टूटकर 59,306 पर बंद हुआ था. इसी तरह NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty 50) 185 अंक की गिरावट के साथ 17,671 पर क्लोज हुआ था.
मार्केट एनालिस्ट मानते है मार्केट का शॉर्ट टर्म ट्रेंड अभी भी नकारात्मक है और आने वाले दिनों में बाजार में और कमजोरी देखने को मिल सकती है.
विदेशी बाजारों का क्या हाल?
हांगकांग और चीन के मार्केट में सुबह कमजोरी है. हांगकांग का हांगसेंग इंडेक्स करीब 1% की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. वहीं, ताइवान, साउथ कोरिया और जापान के बाजार में तेजी है. जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 2% से ज्यादा के बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है.
अमेरिका के शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए. S&P 500 इंडेक्समें करीब 0.2% और डाउ जोन्स में 0.25% की तेजी रही. वहीं, नैस्डैक भी 0.33% चढ़ा.
भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स खबर लिखें जाते समाय 0.11% यानी 19 अंक की उछाल के साथ 17,769 पर व्यापार कर रहा था.
बाजार पर इसका भी असर-
मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के मुताबिक अगर 1 नवंबर को निफ्टी कारोबार के दौरान नीचे आता है तो 17,551.27 और उसके नीचे 17,430.83 सपोर्ट स्तर है. इसी तरह अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,853.97 और 18,036.23 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.
FII/DII डेटा-
विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) बीते कुछ दिनों से मार्केट में लगातार भारी बिकवाली कर रहे हैं. 29 अक्टूबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार में 5,142.63 करोड़ रूपये के शेयरों की बिक्री की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) मार्केट में नेट रूप से 4,342.51 करोड़ रूपये के खरीदार रहे.
Stocks To Watch: इन स्टॉक्स पर रखें नजर
Dr Reddy's Labs: सितंबर तिमाही में डॉ रेड्डी लैब्स ने 992 करोड़ रूपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जोकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को हुए 762 करोड़ की तुलना में 30% ज्यादा है. कंपनी का रेवेन्यू भी ₹4,896 करोड़ से बढ़ते हुए ₹5,763 पर पहुँच गया.
IOC: सितंबर क्वार्टर में इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन का नेट मुनाफा सालाना आधार पर करीब 1% बढ़ते हुए 6,360 करोड़ रहा. कंपनी के कुल आय में 47% की उछाल देखने को मिली. आईओसी का रेवेन्यू 1,16,717 करोड़ से बढ़ते हुए 171,787 करोड़ पर पहुँच गया.
SAIL: मेटल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी सेल ने दूसरे तिमाही (Q2FY22) में 5,794.9 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि Q2FY21 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 660.2 करोड़ रुपये का रहा था. रेवेन्यू भी ईयर ऑन ईयर आधार पर 16,925.5 करोड़ रुपये से बढ़ते हुए 26,828 करोड़ रुपये रहा.
Shree Cement: सितंबर तिमाही में श्री सीमेंट का नेट प्रॉफिट पिछले साल इसी तिमाही के 547 करोड़ की तुलना में ऊपर रहते हुए 577 करोड़ रहा. कंपनी का रेवेन्यू भी ₹3,053.3 करोड़ से बढ़कर ₹3,205.9 करोड़ पर पहुंच गया.
तिमाही नतीजे-
1 नवंबर को HDFC, टाटा मोटर्स, IRCTC, आदित्य बिरला कैपिटल, Allcargo लोजिस्टिक्स, बजाज कंज्यूमर केयर, चम्बल फर्टिलाइजर्स , देवयानी इंटरनेशनल, डॉलर इंडस्ट्रीज, ग्रेफायट इंडिया, Gravita इंडिया, IG पेट्रोकेमिकल्स, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन, लक्स इंडस्ट्रीज, नीलकमल, पराग मिल्क फूड्स, प्रिवी स्पेशलिटी केमिकल्स, पंजाब & सिंध बैंक, रिलैक्सो फुटवीर्स, शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, SPARC, VIP क्लोथिंग, Whirlpool ऑफ इंडिया और Windlas बायोटेक के तिमाही नतीजे आएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)