Share Market Prediction: आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 12 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई. IT, FMCG, फाइनेंशियल समेत ज्यादातर सेक्टरों में हुई अच्छी खरीदारी से मार्केट को सपोर्ट मिला. BSE सेंसेक्स (Sensex) 1.28% या 767 अंक बढ़कर 60,686 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty 50) 1.28% यानी 229 अंक की तेजी के साथ 18,102 पर क्लोज हुआ.
मार्केट एनालिस्ट मानते हैं अगर निफ्टी 18,115 के स्तर से ऊपर जाता है तो इंडेक्स 18,350 की तरफ बढ़ता दिख सकता है.
विदेशी बाजारों का क्या हाल?
अमेरिका के शेयर बाजार में अच्छी तेजी रही. नैस्डैक 1% और S&P 500 इंडेक्स 0.72% की मजबूती के साथ क्लोज हुआ. डाउ जोन्स भी आधा परसेंट चढ़ा.
सुबह सभी एशियाई बाजारों में कारोबार हरे निशान में हो रहा है. साउथ कोरिया के कोसपी में 1 फीसदी से ज्यादा और जापान के निक्केई 225 इंडेक्स में करीब 0.5% की तेजी है.
भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स सुबह 7:19 बजे 0.43% यानी 75 अंक की तेजी के साथ 18,212 पर व्यापार कर रहा था. इससे घरेलू बाजार की अच्छे शुरुआत का अंदाजा लगाया जा सकता है.
बाजार पर इसका भी असर-
मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के मुताबिक अगर 15 नवंबर को निफ्टी कारोबार के दौरान नीचे आता है तो 17,964.8 और उसके नीचे 17,826.8 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 18,181.9 और 18,261 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.
FII/DII डेटा-
कई दिनों तक बाजार में लगातार बिकवाली करने के बाद विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) 12 नवंबर को भारतीय बाजार में अच्छी खरीदारी करते दिखे. शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने नेट रूप से 511.10 करोड़ रूपये के शेयर्स खरीदे. घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) भी मार्केट में नेट रूप से 851.41 करोड़ रूपये के खरीदार रहे.
बल्क डील:
Fino Payments Bank: सोसाइटी जनरल ने कंपनी के 12,10,187 इक्विटी शेयर 528.86 रुपये प्रति शेयर पर बेचे. बीएनपी पारिबा आर्बिट्रेज नेट ने भी कंपनी में 544.85 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से करीब 9.5 लाख शेयरों की बिक्री की.
InterGlobe Aviation: बीएसई के वेबसाइट पर उपलब्ध बल्क डेटा के अनुसार यूबीएस प्रिंसिपल कैपिटल एशिया ने कंपनी के 42,36,958 इक्विटी शेयर 2,125.3 रुपये प्रति शेयर के दर से बेचा, जबकि सोसाइटी जेनरल ने उसी कीमत पर उन शेयरों का अधिग्रहण किया.
Stocks To Watch: इन स्टॉक्स पर रखें नजर
PB Fintech: पॉलिसीबाजार की पेरेंट कंपनी पीबी फिनटेक बॉम्बे स्टॉक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में अपना डेब्यू करेगी. कंपनी के शेयर का इश्यू प्राइस ₹980 प्रति शेयर तय किया गया है.
Maruti Industries: हरियाणा सरकार ने सोनीपत जिले के खरखोदा में मारुति सुजुकी के नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए 900 एकड़ भूमि के आवंटन को मंजूरी दी.
Coal India: कोल इंडिया के सितंबर तिमाही नतीजे मार्केट एक्सपर्ट्स की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. दूसरे क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल इसी तिमाही के 2,951 करोड़ की तुलना में कम रहते हुए 2,932 करोड़ रहा.
Sigachi Industries: 15 नवंबर को सीगाची इंडस्ट्रीज के शेयर पहली बार स्टॉक मार्केट में लिस्ट होंगे. फाइनल इश्यू प्राइस ₹163 प्रति शेयर रखा गया है.
तिमाही नतीजे-
15 नवंबर को एडवांस सिंटेक्स, बिनानी इंडस्ट्रीज, ईस्ट इंडिया सिक्योरिटीज, Esaar (इंडिया), GCCL कंस्ट्रक्शन, गोल्ड लाइन इंटरनेशनल, GV Films, हेमदरी सीमेंट्स, Integra कैपिटल मैनेजमेंट, जय बालाजी इंडस्ट्रीज, कोटिआ इंटरप्राइजेज, KSS, MSP स्टील एंड पॉवर, न्यूटाइम इंफ्रास्ट्रक्चर, Parle इंडस्ट्रीज, PB फिल्म्स, PG फॉइल्स, राजेश एक्सपोर्ट्स, रवि कुमार डिस्टिलेरीज, Rollatainers, समटेल इंडिया, सिल्वर ओक (इंडिया), टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया एंड सिममोंड्स मार्शल समेत 83 कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)