ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार का हाल, इन स्टॉक्स पर रखें नजर

अमेरिका के शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. S&P 500 इंडेक्स 0.75% की मजबूती के साथ 4,471 पर बंद हुआ

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market Prediction: आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार 14 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में शानदार तेजी देखने को मिली थी. बाजार में लगभग हुई हर सेक्टर में अच्छी खरीदारी से कारोबार के दौरान BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty) ने अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया था. 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स ने पहली बार 61,000 का आकड़ा पार किया था और 568 अंक की मजबूती के साथ 61,305 पर क्लोज हुआ था. इसी तरह NSE निफ्टी 146 अंक चढ़कर 18,338 के स्तर पर बंद हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपको बता दें कि दशहरा और उसके बाद वीकेंड (शनिवार और रविवार) की वजह से मार्केट पिछले तीन दिन बंद रहा था.

मार्केट एनालिस्ट मानते है मार्केट में और तेजी देखने को मिल सकती है और अब निफ्टी के लिए अगला टारगेट 18,500 के स्तर का होगा.

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

जापान, साउथ कोरिया और चीन के बाजरों में सुबह कमजोरी है. साउथ कोरिया का कोसपी 0.34% नीचे ट्रेड कर रहा है. वहीं, ताइवान और सिंगापुर के मार्केट में तेजी है.

अमेरिका के शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. S&P 500 इंडेक्स 0.75% की मजबूती के साथ 4,471 और नैस्डैक 0.5% की मजबूती के साथ 14,897 पर बंद हुआ. डाउ जोन्स भी 1 फीसदी से ज्यादा चढ़ा.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स सुबह 7:31 बजे 0.17% यानी 35.5 अंक की बढ़त के साथ 18,439.5 पर ट्रेड हो रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 18 अक्टूबर को निफ्टी कारोबार के दौरान नीचे आता है तो उसके लिए 18,274.6 और 18,210.6 सपोर्ट स्तर हैं. इसी तरह अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 18,376.7 और 18,414.8 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश कर सकता है.

FII/DII डाटा-

14 अक्टूबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) मार्केट में नेट रूप से 1,681.60 करोड़ रूपये के शेयरों के खरीदार रहे. वहीं दूसरी तरफ घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने बाजार में नेट रूप रूप से 1,750.59 करोड़ रूपये के शेयर्स बेचे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stocks To Watch: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Avenue Supermarts: सितंबर तिमाही में अवेन्यू सुपरमार्ट्स का कांसोलिडेटेड प्रॉफिट YoY आधार पर दोगुणा होते हुए 418 करोड़ रहा. पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में कंपनी को 199 करोड़ रूपये का प्रॉफिट हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू भी 46% बढ़कर 7,789 करोड़ रहा.

HDFC Bank: Q2FY22 में बैंक का प्रॉफिट 17.6% बढ़ते हुए ₹8,834 करोड़ रहा. बैंक के इंटरेस्ट रेट से होने वाले कमाई में भी 12% की बढ़ोतरी हुई.

HCL Technologies: सितंबर क्वार्टर में IT कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी का कांसोलिडेटेड प्रॉफिट YoY (ईयर ऑन ईयर बेसिस) पर 1.6% ज्यादा रहते हुए 3,265 करोड़ रहा. कंपनी का कुल आय 2.9 फीसदी बढ़ते हुए 20,655 करोड़ पहुंच गया.

Fortis Healthcare: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने फोर्टिस हेल्थकेयर में अपनी हिस्सेदारी को 4.31% से घटाते हुए 4.21% किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिमाही नतीजे-

18 अक्टूबर को अल्ट्राटेक सीमेंट, L&T इंफोटेक, रूट मोबाइल, अलोक इंडस्ट्रीज, गुजरात होटल्स, हाथवेय भवानी केबलटेल, इंटरनेशनल ट्रेवल हाउस, Lloyds स्टीलस इंडस्ट्रीज और टाटा कॉफी कंपनिया अपने सितंबर तिमाही नतीजे की घोषणा करेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×