ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: हफ्ते के आखिरी दिन बाजार का हाल, इन स्टॉक्स पर रखें नजर

जापान के निक्केई 225 इंडेक्स में 2% से भी ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market Prediction Today: एक्सपायरी वाले दिन गुरुवार 25 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी देखने को मिली थी. इंडेक्स में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाला रिलायंस इंडस्ट्रीज और IT शेयरों में हुई अच्छी खरीदारी से मार्केट चढ़ा था. 30 शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स (Sensex) यानी 454 प्वाइंट की उछाल के साथ 58,795 पर क्लोज हुआ. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 121 अंक बढ़कर 17,536 पर पहुंच गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मार्केट एनालिस्ट मानते है 17,550-17,600 का स्तर निफ्टी के लिए बाधा बन रहा है. अगर इंडेक्स इससे ऊपर पहुंचता है तो मार्केट में और तेजी देखने को मिल सकती है और शॉर्ट टर्म में निफ्टी 50 इंडेक्स 17,800 की तरफ बढ़ता दिख सकता है.

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

सुबह सभी एशियाई बाजारों में कारोबार लाल निशान में हो रहा है. जापान के निक्केई 225 इंडेक्स में 2% से भी ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. हांगकांग का हांगसेंग इंडेक्स 1.67% और ताइवान का ताइवान वैटेड 1% नीचे ट्रेड कर रहा है.

सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स से भारतीय बाजार के लाल निशान में खुलने का अंदाजा लगाया जा सकता है. खबर लिखें जाते समय SGX निफ्टी 0.66% या 116.5 अंक की गिरावट के साथ 17,461 पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 26 नवंबर को निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 17,403.83 और उसके नीचे 17,271.46 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,616.43 और 17,696.67 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

बीते दिन 25 नवंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बाजार में नेट रूप से ₹2,300.65 करोड़ के शेयरों की बिक्री की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने मार्केट में नेट रूप से 1,367.80 करोड़ रूपये के शेयर्र के खरीदार रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बल्क डील:

Indiabulls Housing Finance: बीएनपी परिबास अर्बीटरेज ने ₹221.75 पर शेयर के हिसाब से कंपनी के 23,59,500 इक्विटी शेयर्स बेचे.

Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Tarsons Products: 26 नवंबर को कंपनी शेयर मार्केट में अपना डेब्यू करेगी. इश्यू प्राइस ₹662 प्रति शेयर तय किया गया है.

Aurobindo Pharma: एलआईसी ने ओपन मार्केट ट्रांसकेशन के माध्यम से कंपनी के 79,000 इक्विटी शेयर खरीदे. इसके साथ LIC ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को पहले के 4.99% से बढ़ाते हुए 5.01% किया.

Engineers India: कंपनी और केमपोलिस ओए, फिनलैंड ने बायोमास को ग्रीन एनर्जी में बदलने के लिए एक स्ट्रेटेजीक गठबंधन पर हस्ताक्षर किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×