देश में स्मार्टफोन की मांग किस तेजी से बढ़ रही है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है बीते तीन महीने में देश में करीब 4 करोड़ स्मार्टफोन बिक गए. मार्केट रिसर्च फर्म इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) के मुताबिक, देश के स्मार्टफोन मार्केट में चीनी कंपनी श्याओमी सबसे तेजी से आगे बढ़ रही है.
श्याओमी की बल्ले-बल्ले
सैमसंग और श्याओमी सबसे ज्यादा मार्केट शेयर के साथ टॉप पर हैं. कुल बिक्री की बात करें तो जुलाई-सितंबर की तीसरी तिमाही में देश में स्मार्टफोन की बिक्री सालाना आधार पर 40 पर्सेंट बढ़कर 3.9 करोड़ यूनिट रही. खास बात ये है कि पहली बार किसी एक तिमाही में ग्लोबाल स्मार्टफोन बिक्री में भारत का हिस्सा 10 फीसदी रहा है.
मार्केट शेयर पर किसका कब्जा
मार्केट शेयर के लिहाज से पहला स्थान 23.5 पर्सेंट के साथ साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग और चीनी कंपनी श्याओमी का रहा. श्याओमी ने पिछले साल के मुकाबले 300 पर्सेंट की ग्रोथ हासिल की है.
लेनेवो ने टॉप 5 की रैंकिंग में वापसी करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है. पिछली तिमाही में ये कंपनी रैंकिंग से बाहर थी. अब मोटोरोला ब्रैंड पर अधिकार के बाद इंडियन मार्केट में एक बार फिर ये बूम पर है.
वीवो और ओप्पो जैसी चीनी कंपनियों को इस तिमाही में झटका लगा है. फिलहाल ये चौथे और पांचवे स्थान पर हैं. बता दें कि टॉप 5 में 4 स्मार्टफोन कंपनियां चीन की हैं. इस लिहाज से टॉप 5 कंपनियों का 72 पर्सेंट स्मार्टफोन मार्केट पर कब्जा है.
क्यों बढ़ी है खरीदारी?
IDC के मुताबिक, दिवाली से पहले अगस्त और सितंबर के महीनों में ऑनलाइन कंपनियों ने खास ऑफर्स लाए थे. इस दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों ने 35 पर्सेंट सालाना ग्रोथ के साथ 1.3 करोड़ स्मार्टपोन बेचे. ऐसा माना जा रहा है कि बेहतर ऑप्शन, पुराने फोन बदलने की पेशकश जैसी चीजों ने स्मार्टफोन खरीदना आसान बना दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)