दुनिया में सिर्फ दो तरह के अमीर होते हैं. एक वो, जिन्हें दौलत विरासत में हासिल होती है. दूसरे वो, जो अपने दम पर मुकाम हासिल करते हैं. दूसरी कैटेगरी में ही आते हैं जॉन कोलिसन, जिन्हें फोर्ब्स ने दुनिया का सबसे अमीर ‘सेल्फ मेड’ युवा बताया है.
27 साल के जॉन आयरलैंड के रहने वाले हैं. उन्होंने दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में अपनी अलग जगह बनाई है. बता दें कि फोर्ब्स की लिस्ट में 30 साल से कम उम्र के सिर्फ 4 ही बिलियनर्स शामिल हैं. 1.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ जॉन का उनमें पहला स्थान है.
17 साल की उम्र से ही शुरू हुआ कामयाबी का सफर
जॉन ने टॉप पर पहुंचने की शुरुआत महज 17 साल की उम्र से ही कर दी थी. इसी उम्र में उन्होंने एक ऑनलाइन ऑक्शन मैनेजमेंट सिस्टम- ऑक्टोमेटिक (Auctomatic) बनाया. बतौर को-फाउंडर जॉन ने इस कंपनी को 5 मिलियन डॉलर में बेचा था. इसके बाद वो हायर एजुकेशन के लिए हॉवर्ड यूनिवर्सिटी पहुंचे, लेकिन पढ़ाई पूरी न कर सके, यानी उन पर भी ड्रॉपआउट का टैग रहा.
कॉलेज से निकलने के पहले ही साल 2010 में जॉन और उनके भाई पैट्रिक ने एक ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म कंपनी ‘स्ट्रीप’ की नींव रख दी थी. आज ये कंपनी 9.2 बिलियन डॉलर की है और जॉन दुनिया के सबसे युवा ‘सेल्फ मेड’ अमीर.
कैसे मिला आइडिया?
जॉन और पैट्रिक को 'स्ट्रीप' का आइडिया अपने एक हॉलिडे वकेशन के दौरान आया था. ऐसे में कहा जा सकता है कि जब कूल मूड में हों और छुट्टियां बिता रहे हों, तो सबसे सटीक और बेहतरीन आइडिया आपके दिमाग में आते हैं. शायद दिमाग भी खाली समय में सोचने का काम ज्यादा करता है. खैर, जो भी हो, जॉन की ये सक्सेस स्टोरी दूसरों के लिए सीख है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)