ADVERTISEMENTREMOVE AD

16 December: नई ऊंचाई पर बाजार,बर्गर किंग का जलवा,जानें हर बड़ी खबर

वॉलिटेलिटी के बीच निफ्टी और सेंसेक्स इंडेक्सों में लगभग 0.85% की उछाल दिखी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) बुधवार को बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 300 पॉइंट्स और निफ्टी ने करीब 100 अंकों की उछाल के साथ खुलते हुए अच्छी शुरुआत की थी. मजबूती के बाद NSE और BSE के इंडेक्स फिर अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर भी पहुंच गए. निफ्टी बुधवार के व्यापार में उछाल के बाद 13,700 के करीब पहुंच गया था जबकि सेंसेक्स भी 46,600 के ऊपर बंद होने में सफल रहा. बुधवार को निफ्टी 115 पॉइंट्स चढ़ा जबकि सेंसेक्स में तेजी 403 पॉइंट्स की रही. वॉलिटेलिटी के बीच निफ्टी और सेंसेक्स इंडेक्सों में लगभग 0.85% की उछाल दिखी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 में 15 शेयर रेड जोन में रहे जबकि सेंसेक्स के 30 में 21 कंपनियों के शेयर मजबूत हुए.
  • उछाल के बाद आज बजाज फाइनेंस, अडानी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा, नेस्ले, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स और टाइटन कंपनी अपने 52 हफ्तों के नए उच्चतम स्तर पर पहुंचे.
  • बर्गर किंग का शेयर बुधवार को अपर बैंड प्राइस तक पहुंचकर बंद हुआ. मार्केट बंद होते समय यह स्टॉक अपने 20% की उछाल के बाद ₹194.40 पर रहा.
  • वृहद् मार्केट में मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 अपने पैरेंट इंडेक्स की दिशा में चलते हुए हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी मिडकैप में उछाल 1.15% की रही जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.01% की तेजी रही.
  • बेक्टर्स फूड के IPO को दूसरे दिन भी रिटेल निवेशकों का अच्छा समर्थन मिला. शाम 3:46 बजे तक यह शेयर ओवरऑल 8.12 गुणा जबकि रिटेल सेगमेंट 13.36 गुणा सब्सक्राइब हो चुका था.
  • हफ्ते के दूसरे दिन निफ्टी में HDFC में 3.16% की सबसे ज्यादा उछाल देखी गई जबकि ICICI बैंक सर्वाधिक कमजोर होते हुए 1.08% नीचे बंद हुआ.
  • वॉलिटेलिटी इंडेक्स विक्स (VIX) में बुधवार को 0.78% की कमी देखी गई जिसके बाद यह अपने अनुकूल जोन 20-18 के अंदर रहते हुए 19.20 पर पहुंच गया हैं.

बाजार की चाल-

निफ्टी

खुला - 13,663.10

पीक - 13,692.35

बंद हुआ- 13,682.70

कुल उछाल- (+0.85%)


सेंसेक्स

खुला- 46,573.31

पीक- 46,704.97

बंद हुआ- 46,666.46

कुल उछाल- (+0.87%)

क्या रही इस उछाल की वजह-

कल मंगलवार के फ्लैट बाजार के बाद फिर से मार्केट पर बुल्स की पकड़ रही. मार्केट में ज्यादातर व्यापार स्टॉक और सेक्टर आधारित रहा. विदेशी बाजारों से अच्छे संकेतों का बाजार पर असर दिखा. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा बाजार में रिकॉर्ड निवेश से हाल के दिनों में मार्केट लगातार चढ़ रहा हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस सेक्टर ने किया कैसा प्रदर्शन?

बुधवार को निफ्टी बैंक इंडेक्स जहां 0.02% के बदलाव के बाद स्थिर रहा वहीं IT, ऑटो, फार्मा एवं फाइनेंशियल सर्विसेज में उछाल 0.9% के करीब रही. निफ्टी एनर्जी, FMCG इंडेक्स लगभग 0.6% बढ़ा जबकि मीडिया क्षेत्र 0.30% उछला. निफ्टी रियल्टी क्षेत्र में 5.14% की जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई.

निफ्टी-50 के इन शेयरों में दिखी सर्वाधिक तेजी

HDFC (+3.16%)
हिंडालको (+2.82%)
डिवीस लैब्स (+2.47%)
ONGC (+2.44%)
टाइटन कंपनी (+2.43%)

निफ्टी-50 के ये शेयर टूटे

ICICI बैंक (-1.08%)
NTPC (-0.90%)
अल्ट्राटेक सीमेंट (-0.85%)
GAIL (-0.68%)
टेक महिंद्रा (-0.59%)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टॉक्स जो रहे सबसे ज्यादा सक्रिय -

बुधवार को वैल्यू के हिसाब से जहा निफ्टी 50 में रिलायंस, बजाज फाइनेंस और HDFC तीन सबसे सक्रिय स्टॉक रहे वहीं वॉल्यूम के मुताबिक टाटा मोटर्स, ONGC, NTPC के स्टॉक्स का बाजार में दबदबा रहा.

कल के लिए क्या हैं संकेत-

बुल्स का मोटे तौर पर इतने लंबे समय तक बाजार में मजबूत स्तिथि में रहना बड़े अपट्रेंड को स्पष्ट करता हैं. बाजार के फिर उच्चतम स्तर प्राप्त करने की पूरी संभावना हैं पर इतने उच्च स्तर पर बिकवाली का डर भी बना रहेगा. एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस समय अच्छे वैलुएशन पर मजबूत शेयरों को खरीदना चाहिए. साथ ही ओवरवैल्यूड स्टॉक्स में आंशिक प्रॉफिट बुकिंग करनी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ड ऑफ दि डे (Word of the day)-

अपर सर्किट (Upper Circuit)-

बाजार में किसी भी दिन प्रत्येक शेयर के ट्रेड के लिए एक रेंज तय किया गया हैं जिसे प्राइस बैंड कहते हैं. कोई भी स्टॉक इस बैंड की न्यूनतम सीमा से नीचे दिन के व्यापार में नहीं जा सकता. इसी तरह इस रेंज के उच्चतम वैल्यू पर शेयर प्राइस का पहुंच जाना अपर सर्किट हिट करना कहलाता हैं. शेयरों के दाम में एक ही दिन में बहुत बड़े बदलाव की संभावना को कम करने के लिए इसका प्रावधान किया गया हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×