ADVERTISEMENTREMOVE AD

18 जनवरी: शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट, रिलायंस-ITC चढ़े, बड़ी खबर

बड़ी बिकवाली से मेटल इंडेक्स 4% गिरा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) 18 जनवरी को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. शुक्रवार को 1% से ज्यादा की गिरावट के बाद यह बाजार में लगातार दूसरी बड़ी कमी रही. सुबह मामूली बढ़त के बाद हरे निशान में खुलने के बाद बाजार जल्द ही नेगेटिव दिशा में आ गया था. वॉलिटेलिटी के बीच बेंचमार्क इंडेक्सों में कमी करीब 1% की रही. निफ्टी कमजोरी से 14,300 के नीचे रहा, जबकि सेंसेक्स भी गिरकर 48,500 के पास आ गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
NSE का इंडेक्स निफ्टी सोमवार को 152 प्वॉइंट्स कमजोर हुआ जबकि सेंसेक्स में 470 प्वॉइंट्स की गिरावट दर्ज की गई.

18 जनवरी के कारोबार की बड़ी बातें-

  • बाजार के बंद होते समय निफ्टी के 50 में 44 शेयर कमजोर हुए जबकि सेंसेक्स के 30 में केवल 4 शेयरों में तेजी रही.
  • बाजार में गिरावट के बावजूद HDFC चढ़ते हुए अपने 52 हफ्तों के नए शिखर पर पहुंचा.
  • निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्सों में 18 जनवरी को बड़ी गिरावट देखी गई. मिडकैप इंडेक्स गिरकर 2.12% जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1.77% नीचे बंद हुआ.
  • निफ्टी पैक में UPL सोमवार को सर्वाधिक चढ़ते हुए 7% से भी ऊपर बंद हुआ वहीं टाटा ग्रुप के कंपनियों, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स में कमजोरी 5% से अधिक की रही.
  • वॉलिटेलिटी इंडेक्स विक्स (VIX) में 1.58% की बढ़त दर्ज की गई जिसके बाद यह इंडेक्स 24.39 पर आ गया है.
0

बाजार की चाल-

निफ्टी

  • ओपन- 14,453.30

  • क्लोज- 14,281.30

  • बदलाव- (-1.06%)

  • हाई- 14,459.15

  • लो- 14,222.80

सेंसेक्स

  • ओपन- 49,061.22

  • क्लोज- 48,564.27

  • बदलाव- (-0.96%)

  • हाई- 49,122.23

  • लो- 48,403.97

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या रही इस उछाल की वजह-

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट की वजह पिछले दिन की तरह ही बिकवाली रहा. लगातार तेजी से बाजार काफी दिनों से अपने उच्चतम स्तर पर व्यापार कर रहा था. विदेशी बाजारों से कमजोर संकेतों के कारण भी बेयर्स को मार्केट में मदद मिली. जानकारों के अनुसार इस गिरावट से बाजार को अपने सही स्तर पर ढलने में मदद मिलेगी.

किस सेक्टर ने किया कैसा प्रदर्शन?

18 जनवरी को निफ्टी के लगभग सारे सेक्टरों में बड़ी गिरावट देखी गई. ट्रेड में निफ्टी बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज लाल निशान में रहते हुए 1.35% कमजोर हुए. इसी तरह निफ्टी ऑटो, फार्मा, रियल्टी और मीडिया इंडेक्स 2% से ज्यादा नीचे रहे. जहां निफ्टी ऑटो में कमजोरी करीब 1.69% की रही वहीं मेटल इंडेक्स में बड़ी बिकवाली के कारण करीब 4% की गिरावट दर्ज की गई. FMCG इंडेक्स मामूली गिरावट के बाद 0.37% नीचे रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निफ्टी-50 के इन शेयरों में दिखी सर्वाधिक तेजी

  • UPL (+7.42%)

  • रिलायंस (+2.40%)

  • टाइटन कंपनी (+1.78%)

  • HDFC बैंक (+1.12%)

  • ITC (+0.87%)

निफ्टी-50 के ये शेयर टूटे

  • टाटा स्टील (-5.55%)

  • टाटा मोटर्स (-5.51%)

  • ONGC (-4.68%)

  • हिंडालको (-4.03%)

  • सन फार्मा (-3.78%)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टॉक्स जो रहे सबसे ज्यादा सक्रिय-

18 जनवरी को वैल्यू के हिसाब से जहां निफ्टी 50 में टाटा मोटर्स, रिलायंस और HDFC बैंक तीन सबसे सक्रिय स्टॉक रहे, वहीं वॉल्यूम के अनुसार टाटा मोटर्स, ITC और SBI के स्टॉक्स का दबदबा रहा.

आगे के लिए क्या हैं संकेत-

बाजार के आगे की दिशा काफी हद तक FII द्वारा निवेश पर निर्भर करेगा. बिकवाली जारी रह सकती है लेकिन बुल्स की अच्छी वापसी भी संभव है. बाजार में सतरकता के साथ अच्छे शेयरों का चयन महत्वपूर्ण होगा. बजट, दिसंबर तिमाही नतीजों और विदेशी संकेत मार्केट का रुख तय करने में अहम होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×