ADVERTISEMENTREMOVE AD

हफ्ते की शुरुआत कैसे करेगा शेयर बाजार, विदेशी मार्केट का क्या हाल

एशिया के लगभग सारे बाजार सुबह हरे निशान में व्यापार कर रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के बावजूद बीते हफ्ते शेयर बाजार की रौनक में कमी नहीं हुई. निवेशकों द्वारा अच्छी खरीदारी से बाजार अंतिम 3 सेशन में लगातार चढ़ा. RBI के इकॉनमी में लिक्विडिटी बनाए रखने के लिए किए गए ऐलानों का अच्छा असर दिखा. अच्छे तिमाही नतीजों ने भी बुल्स को मार्केट में मदद दी. शुक्रवार को BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी करीब 0.6% ऊपर रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
तेजी से सेंसेक्स फिर 49,000 जबकि निफ्टी 14,800 के ऊपर पहुंच गया है. कोविड की चिंता को ध्यान में रखते हुए मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में व्यापार बेहतर विकल्प है. तिमाही नतीजों पर भी निवेशकों की नजर बनी रहेगी.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के लगभग सारे बाजार सुबह हरे निशान में व्यापार कर रहे हैं. जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और हांगकांग के बाजारों में तेजी है. ताइवान के मार्केट में सुबह कमजोरी है.

आखिरी व्यापार में US का S&P 500 और डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स करीब 0.7% ऊपर बंद हुए थे.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:00 बजे 0.85% की तेजी के साथ 14,995.0 पर व्यापार कर रहा है.
0

बाजार पर इसका भी असर-

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा 7 मई को बाजार में 1142 करोड़ के शेयरों की बिक्री की गई. इसके विपरीत घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 1468 करोड़ के स्टॉक खरीदे.

मनीकंट्रोल के अनुसार निफ्टी के लिए 10 मई को 14,771.47 और 14,719.73 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 14,868.97 और 14,914.73 रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.

7 मई को बल्क डील में CA एमेरार्ल्डस इन्वेस्टमेंट ने SBI लाइफ इंश्योरेंस के 4 करोड़ 10 लाख शेयर 960 रुपये की दर पर बेचे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन शेयरों पर होगी नजर-

हीरो मोटोकॉर्प: कंपनी के विभिन्न प्लांट्स में मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों में रोक को 16 मई तक बढ़ाया गया.

HPCL: कंपनी ने कैपिटल एक्सपेंडिचर को फंड करने के लिए प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 1950 करोड़ के डिबेंचर्स जारी किए.

अल्ट्राटेक सीमेंट: कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले तिमाही की तुलना में (QoQ) 12% बढ़ते हुए 1775 करोड़ पर पहुंच गया. इसी तरह, रेवेन्यू भी 17.5% उछाल के बाद 14,405 करोड़ पर आ गया.

बंधन बैंक: बीते वर्ष की चौथी तिमाही की तुलना में बैंक का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 8% गिरकर 435 करोड़ रहा. रेवेन्यू भी 2% घटकर 7303 करोड़ पर आ गया है.

SBI: IRDAI ने नियमों के उल्लंघन के लिए SBI जनरल इंश्योरेंस कंपनी पर 30 लाख का जुर्माना लगाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिमाही नतीजों का ऐलान:

हफ्ते के पहले दिन चम्बल फर्टिलाइजर्स & केमिकल्स, एस्कॉर्ट्स फाइनेंस , HFCL, HSIL, इंटेलेक्ट डिजाइन एरीना, जीडस वैलनेस, इत्यादि अपने जनवरी-मार्च तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगे. इसका इन कंपनियों के शेयर कीमतों पर असर दिख सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×