ADVERTISEMENTREMOVE AD

11 फरवरी: ऐसी रहेगी शेयर बाजार की चाल, इन स्टॉक्स पर रखें नजर

विदेशी निवेशकों (FII) द्वारा बाजार में खरीद जारी है, लेकिन DII भी लगातार प्रॉफिट बुकिंग कर रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीते दिन 10 फरवरी को शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन फ्लैट बंद हुआ था. निफ्टी और सेंसेक्स बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में रहते हुए 0.04% तक टूटे. काफी वॉलिटेलिटी के बीच सेंसेक्स व्यापार के दौरान 51000 जबकि निफ्टी 15000 के नीचे आ गया था.

फ्लैट मार्केट से बाजार के इस स्तर पर कंसॉलिडेट होने की कोशिश का पता चलता है. विदेशी संकेतों और FII निवेश पर बाजार काफी निर्भर करेगा. जानकारों के मुताबिक सावधान रहकर स्टॉक आधारित व्यापार अभी बेहतर विकल्प है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के बाजारों से सुबह मिश्रित संकेत मिल रहे हैं. हांगकांग में बाजार तेजी के साथ जबकि दक्षिण कोरिया, जापान, ताइवान में बाजार लाल निशान में व्यापार कर रहे हैं.

US में बीते दिन S&P 500 इंडेक्स में 0.03% की मामूली गिरावट रही. वहीं डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) करीब 0.20% ऊपर बंद हुआ.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:15 बजे 0.47% की गिरावट के साथ 15,066.50 पर व्यापार कर रहा है.
0

बाजार पर इन फैक्टरों का असर-

बुधवार को बल्क डील में किआ कैपिटल ने ₹59.2 की दर पर मजेस्को के 2 लाख 50 हजार शेयर बेचे. अन्य डील में स्पैरो एशिया डाइवर्सिफाइड अपोर्चुनिटी फंड ने ₹1 की दर पर परफेक्ट ओक्टेव मीडिया के 11 लाख शेयर खरीदे.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 10 फरवरी को बाजार में 1786 करोड़ के शेयरों की खरीद की. घरेलु संस्थागत निवेशकों (DII) ने इसके विपरीत 2075 करोड़ के स्टॉक बेचे.

मनीकंट्रोल के अनुसार निफ्टी के लिए 11 फरवरी को 14,999.73 और 14,892.97 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद बाजार और गिरावट देख सकता है. इसी तरह 15,190.73 और 15,274.97, रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे मार्केट को उछाल मिल सकती है.

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टाइटन कंपनी- कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में ईयर ऑन ईयर 470 करोड़ से घटते हुए 419 करोड़ रहा. रेवेन्यू हालांकि 18% की उछाल के बाद 7287 करोड़ रहा.

इंद्रप्रस्थ गैस- दिसंबर तिमाही में ईयर ऑन ईयर कंपनी का नेट प्रॉफिट 381 करोड़ से घटते हुए 297 करोड़ रहा. टोटल इनकम घटते हुए 1664 करोड़ की तुलना में 1446 करोड़ रहा.

बैंक ऑफ इंडिया- BOI AXA इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स और BOI AXA ट्रस्टी सर्विसेज के बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अधिग्रहण को कम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया ने स्वीकृति दी.

ओरोबिन्दो फार्मा- कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में बीते वर्ष की तुलना में 4 गुणा से भी अधिक बढ़ते हुए 2946 करोड़ रहा. पिछले वर्ष इसी अवधि में कंपनी ने 705 करोड़ का नेट प्रॉफिट बनाया था. रेवेन्यू मामूली उछाल के बाद 6364 करोड़ पर रहा.

नेशनल फर्टिलाइजर- सरकार ऑफर फॉर सेल के माध्यम से PSU कंपनी में 20% हिस्सेदारी बेचेगी. वर्तमान वैल्यूएशन पर सरकार इससे करीब 400 करोड़ जुटा सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जारी होंगे तिमाही नतीजे-

11 फरवरी को ITC, कोल इंडिया, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, ACC, अशोक लेलैंड, बॉस्क, क्रिसिल, जनरल इंश्योरंस, ग्रेफाइट इंडिया, HUDCO, जेपी इंफ्राटेक, KNR कंस्ट्रक्शन्स, MRF, नाटको फार्मा, NHPC, ऑयल इंडिया, पेट्रोनेट LNG, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, जी मीडिया कॉर्पोरेशन, इत्यादि कंपनियों के दिसंबर तिमाही नतीजे आएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×