ADVERTISEMENTREMOVE AD

शेयर बाजार में आज इन स्टॉक्स पर नजर, जानें क्या कह रहे संकेत

TCS, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, जिंदल स्टेनलेस, इत्यादि शेयरों पर रहेगी नजर.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) शुक्रवार को अच्छी बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए थे. शुक्रवार को अच्छी बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए. बुल्स की बाजार में पकड़ के बीच दोनों बेंचमार्क इंडेंक्स फिर अपने 52 हफ्तों के नए उच्चतम स्तर पर पहुंचे. मजबूती से सेंसेक्स ट्रेड में 48,850 जबकि निफ्टी 14,350 के ऊपर पहुंच गया था. हफ्ते के आखिरी दिन निफ्टी 210 पॉइंट्स चढ़ा जबकि सेंसेक्स में उछाल 689 पॉइंट्स की रही.

पिछले दिन बाजार में बड़ी उछाल से बुलिश सेंटीमेंट मजबूत है. काफी संभावना है कि बाजार फिर से उच्चतम स्तर हासिल करे. हालांकि इस दौरान करेक्शन से भी पूरी तरह इंकार नही किया जा सकता. बाजार की दिशा तय करने में विदेशी संकेतों और FII निवेश की भूमिका अहम होगी. स्टॉक आधारित व्यापार बेहतर विकल्प है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया में सुबह बाजारों में पॉजिटिव ट्रेंड देखा जा रहा हैं. दक्षिण कोरिया, हांग कांग, जापान में बाजार हरे निशान में हैं जबकि ताईवान में मार्केट स्थिर है. आखिरी व्यापार के दिन चीन में बाजार मामूली गिरावट जबकि इंडोनेशिया में काफी तेजी के साथ बंद हुए थे.

US का डॉ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज शुक्रवार को उछाल के साथ बंद हुआ. बाजार बंद होने के समय यह इंडेक्स 0.18% यानी 56 पॉइंट्स ऊपर था. नैस्डेक कम्पोजिट में यह बदलाव 1.03% का रहा जिसके बाद इंडेक्स 13,201.98 पर पहुंच गया है.

मोटे तौर पर भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) सुबह 7:05 बजे 0.67% की तेजी के बाद 14,472.50 पर व्यापार कर रहा था.
0

इन पर भी रहेगी नजर-

शुक्रवार को बल्क डील में LTS इन्वेस्टमेंट फंड लिमिटेड ने JMT ऑटो लिमिटेड के 25 लाख 20 हजार शेयरों को 3.85 की दर पर बेचा. अन्य डील में पार्थ अनिल कुमार रावल ने इंडियन टेरेन फैशन लिमिटेड के 3 लाख से ज्यादा शेयरों की 45.15 रूपये की दर पर खरीद की.

भारतीय बाजारों में FII द्वारा शुक्रवार को बड़ी खरीद देखी गई. 8 जनवरी के दिन विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इक्विटी मार्केट में 6029 करोड़ के शेयर खरीदें जबकि DII द्वारा 2372 करोड़ के शेयरों की बिक्री की गई.

मनीकंट्रोल के मुताबिक पिवट चार्ट्स के आधार पर सोमवार को निफ्टी 50 के लिए पहले 14,256.83 और फिर 14,166.47 महत्वपूर्ण सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद बाजार करेक्शन देख सकता है. इसी तरह 14,402.43 और 14,457.67 के रेजिस्टेंस लेवल पर नजर रखा जाना चाहिए, जिससे ऊपर पहुँचने के बाद मार्केट को उछाल मिल सकती है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

TCS- तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट क्वाटर ऑन क्वाटर 3.2% बढ़ते हुए 8,701 करोड़ हो गया. ऑपरेटिंग प्रॉफिट में यह उछाल 6.4% की रही. TCS ने 6 रूपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया.

मिश्रा धातु निगम- HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने ओपन मार्केट ट्रांसैक्शन की मदद से कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 7.10% से बढ़ाकर 9.13% की.

जिंदल स्टेनलेस- CARE रेटिंग्स और इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने कंपनी के रेटिंग को सुधारते हुए BBB से BBB+ किया.

KEC इंटरनेशनल- अलग-अलग बिजनेस से कंपनी को कुल 1024 करोड़ के नए आर्डर मिले.

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर- कंपनी ने पराबती कोलडम ट्रांसमिशन कंपनी में अपने पूरे 74% हिस्सेदारी को इंडिया ग्रिड ट्रस्ट को वेचने की प्रक्रिया पूरी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जारी होंगे तिमाही नतीजे-

सोमवार को कई कंपनियों के दिसंबर तिमाही परिणाम जारी होंगे. इन कंपनियों में भीमा सीमेंट्स, दौलत इन्वेस्टमेंट्स, नेटलिंक सॉल्यूशन, निधि ग्रेनाइट्स, वेंमैक्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स और जिकॉम इलेक्ट्रॉनिक सिक्योरिटी सिस्टम्स शामिल हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×