ADVERTISEMENTREMOVE AD

शेयर बाजार की दिशा बताएंगे ये प्रमुख फैक्टर,इन स्टॉक्स पर रखें नजर

एशिया में सुबह बाजारों में मिला जुला ट्रेंड देखा जा रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) बीते दिन 11 जनवरी को बड़ी तेजी के साथ फिर हरे निशान में बंद हुए थे. धुआंधार बढ़त से दोनों बेंचमार्क इंडेक्स फिर अपने 52 हफ्तों के नए उच्चतम स्तर पर भी पहुंचे. मजबूती से निफ्टी व्यापार के दौरान 14,500 के काफी करीब पहुंच गया था, वहीं सेंसेक्स आसानी से 49,000 ऊपर बंद हुआ. हफ्ते के पहले दिन निफ्टी 137 पॉइंट्स चढ़ा जबकि सेंसेक्स में मजबूती 486 प्वॉइंट्स की रही.

बाजार में लगातार उछाल से बुलिश सेंटीमेंट मजबूत है. संभावना है कि बाजार फिर से उच्चतम स्तर हासिल करे. हालांकि इस दौरान करेक्शन से भी पूरी तरह इंकार नही किया जा सकता. बाजार की दिशा तय करने में विदेशी संकेतों और FII निवेश की भूमिका अहम होगी. स्टॉक आधारित व्यापार बेहतर विकल्प है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा हैं?

एशिया में सुबह बाजारों में मिला जुला ट्रेंड देखा जा रहा है. ताइवान, जापान में बाजार हरे निशान में हैं जबकि दक्षिण कोरिया और हांग-कांग में मार्केट स्थिर हैं. आखिरी व्यापार के दिन चीन में बाजार गिरावट जबकि इंडोनेशिया में काफी तेजी के साथ बंद हुए थे.

US का डॉ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ. बाजार बंद होने के समय यह इंडेक्स व्यापार में 0.29% यानी 89 पॉइंट्स नीचे था. इसी तरह नैस्डेक कम्पोजिट में बदलाव -1.25% का रहा जिसके बाद इंडेक्स 13,036.43 पर पहुंच गया.

मोटे तौर पर भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) सुबह 7:00 बजे 0.29% की कमी के बाद 14,453.50 पर व्यापार कर रहा था.
0

इन पर भी रहेगी नजर-

RBI द्वारा फाइनेंशियल स्टेबिलिटी रिपोर्ट में बैंकों के बैड लोन्स को लेकर कहा गया है कि सितम्बर तक ऐसे लोन बैंकों की बैलेंस शीट के 13.5% तक हो सकते हैं. इसका असर बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों पर दिख सकता है.

सोमवार को बल्क डील में ईटस्प्रिंग इन्वेस्टमेंट्स इंडिया कंज्यूमर इक्विटी ओपन फंड ने बर्गर किंग इंडिया के 27 लाख 50 हजार शेयरों को 154.92 की दर पर बेचा. अन्य डील में RARE इंटरप्राइजेज ने राकेश झुंझुनवाला को फोर्टिस हेल्थकेयर के 50 लाख शेयरों की बिक्री की.

भारतीय बाजारों में FII द्वारा सोमवार को भी बड़ी खरीद जारी रही. 11 जनवरी के दिन विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इक्विटी मार्केट में 3138 करोड़ के शेयर खरीदें जबकि DII द्वारा 2610 करोड़ के शेयरों की बिक्री की गई.

मनीकंट्रोल के मुताबिक पिवट चार्ट्स के आधार पर मंगलवार को निफ्टी 50 के लिए पहले 14,412.53 और फिर 14,340.27 महत्वपूर्ण सपोर्ट स्तर है, जिससे नीचे जाने के बाद बाजार करेक्शन देख सकता है. इसी तरह 14,527.63 और 14,570.47 के रेजिस्टेंस लेवल पर नजर रखा जाना चाहिए, जिससे ऊपर पहुँचने के बाद मार्केट को उछाल मिल सकती है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

टाटा मोटर्स- जैगुआर लैंड रोवर की बिक्री पिछले क्वाटर की तुलना में 13.1% बढ़ते हुए 1.28 लाख तक पहुंच गया. ईयर ऑन ईयर हालांकि यह संख्या 9% की गिरावट है.

GMM पी'फौडलर- वित्तीय वर्ष 2020-21 के तीसरे डिविडेंड पर विचार करने के लिए कंपनी का बोर्ड 20 जनवरी को मिलेगा.

डॉ रेड्डी लैब्स- इंडिपेंडेंट डाटा सेफ्टी और मॉनिटरिंग बोर्ड ने स्पूतनिक 5 वैक्सीन के फेज 2 ट्रायल का सेफ्टी डाटा देखा और फेज 3 ट्रायल के लिए रिक्रूटमेंट की अनुमति दे दी.

GAIL- कंपनी 15 जनवरी को बोर्ड मीटिंग में शेयर बाइबैक पर विचार करेगी.

जारी होंगे तिमाही नतीजे-

मंगलवार को कई कंपनियों के दिसंबर तिमाही परिणाम जारी होंगे. इन कंपनियों में कर्नाटक बैंक, टाटा एलिक्ससी, हैथवे भवानी केबलटेल, स्टील स्ट्रिप्स व्हीलस, फिलटेक्स इंडिया, HPL इलेक्ट्रिक & पावर, इंडबैंक मर्चेंट बैंकिंग सर्विसेज, इंड विकास मल्टीकॉर्प शामिल हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×