ADVERTISEMENTREMOVE AD

14 जनवरी: बाजार खुलने से पहले जान लें संकेत, इन शेयरों पर नजर

भारतीय बाजार में FII के बड़े निवेश का सिलसिला जारी है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में 13 जनवरी को मामूली बदलाव के बाद फ्लैट बंद हुए थे. काफी वॉलिटेलिटी के बीच बाजार बीते दिन के स्तरों के करीब रहे. सुबह उछाल के साथ खुलने के बाद बाजार एक समय लाल निशान में भी पहुंच गया था. उछाल से दोनों बेंचमार्क इंडेक्सों ने अपने नए उच्चतम स्तरों को भी प्राप्त किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ट्रेड में बड़े बदलाव की कमी बाजार के इस स्तर पर ढलने की कोशिश समझी जा सकती है. बाजार में लगातार उछाल से बुलिश सेंटीमेंट मजबूत है. संभावना है कि बाजार फिर से उच्चतम स्तर हासिल करे. बाजार की दिशा तय करने में विदेशी संकेतों और FII निवेश की भूमिका अहम होगी.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा हैं?

एशिया में सुबह बाजारों में पॉजिटिव ट्रेंड देखा जा रहा है. जापान, दक्षिण कोरिया और हांग-कांग में बाजार हरे निशान में हैं वहीं ताइवान के मार्केट गिरावट में व्यापार कर रहे. आखिरी व्यापार के दिन इंडोनेशिया में बाजार तेजी जबकि चीन में कमजोरी के साथ बंद हुए थे.

US का डॉ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज बुधवार को मामूली बदलाव के साथ फ्लैट बंद हुआ. बाजार बंद होने के समय यह इंडेक्स व्यापार में -0.02% यानी 8 प्वॉइंट्स गिरा था. इसी तरह नैस्डेक कम्पोजिट में बदलाव +0.43% का रहा जिसके बाद इंडेक्स 13,128.95 पर पहुंच गया.

0
मोटे तौर पर भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) सुबह 7:00 बजे 0.17% की तेजी के बाद 14,598.00 पर व्यापार कर रहा था.

इन पर भी रहेगी नजर-

13 जनवरी को बल्क डील में अमानसा कैपिटल ने IIFL वेल्थ मैनेजमेंट के करीब 9 लाख 97 हजार शेयरों को 1050 की दर पर बेचा. अन्य डील में अडानी ट्रेडिंग LLP ने अडानी ग्रीन एनर्जी के करीब 2 करोड़ शेयरों की बिक्री एकमे ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टमेंट को औसतन 911.1 रूपये के दर पर की.

13 जनवरी के दिन विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इक्विटी मार्केट में 1879 करोड़ के शेयर खरीदें जबकि DII द्वारा 2370 करोड़ के शेयरों की बिक्री की गई.

मनीकंट्रोल के मुताबिक पिवट चार्ट्स के आधार पर गुरुवार को निफ्टी 50 के लिए पहले 14,449.23 और फिर 14,333.67 महत्वपूर्ण सपोर्ट स्तर है, जिससे नीचे जाने के बाद बाजार करेक्शन देख सकता है. इसी तरह 14,666.83 और 14,768.87 के रेजिस्टेंस लेवल पर नजर रखा जाना चाहिए, जिससे ऊपर पहुँचने के बाद मार्केट को और उछाल मिल सकती है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

SAIL- सरकार ऑफर फॉर सेल के माध्यम से 14 और 15 जनवरी को कंपनी में 10% हिस्सेदारी बेचेगी.

विप्रो- दिसंबर तिमाही के नतीजों में पिछले क्वाटर के तुलना में रेवेन्यू में 3.9% का इजाफा रहा. यह वृद्धि दर कंपनी के लिए पिछले 36 महीनों में सर्वाधिक है.

इंफोसिस- कंपनी का रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में पिछले क्वाटर की तुलना में 5.5% बढ़ते हुए 25,927 करोड़ रहा. इसी अवधि में नेट प्रॉफिट में 7.3% बड़ी उछाल देखी गई और 4845 करोड़ से बढ़कर यह 5197 करोड़ पर पहुंच गया.

इंडियन बैंक- बैंक ने बांड्स की मदद से 2000 करोड़ रूपये जुटाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जारी होंगे तिमाही नतीजे-

गुरुवार को कई कंपनियों के दिसंबर तिमाही परिणाम जारी होंगे. इन कंपनियों में डेन नेटवर्क्स, HFCL, रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर, टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट्स, वेबसोल एनर्जी सिस्टम शामिल हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×