ADVERTISEMENTREMOVE AD

15 फरवरी: शेयर बाजार से क्या करें उम्मीद? इन स्टॉक्स पर नजर

एशिया के बाजारों में सुबह अच्छा पॉजिटिव ट्रेंड देखा जा रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शेयर बाजार शुक्रवार 12 फरवरी को फ्लैट बंद हुआ था. काफी वॉलिटेलिटी के बीच निफ्टी और सेंसेक्स बेंचमार्क इंडेक्सों में दिशाहीनता दिखी. हफ्ते के आखिरी दिन फाइनेंशियल क्षेत्र के शेयरों में अच्छी उछाल देखी गई थी.

विदेशी निवेशकों द्वारा फरवरी में शेयर बाजार में अब तक 20500 करोड़ रुपये से ज्यादा डाले जा चुके हैं जो बाजार में तेजी का एक अहम कारण है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

  • एशिया के बाजारों में सुबह अच्छा पॉजिटिव ट्रेंड देखा जा रहा है. जापान, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, ताइवान के बाजार हरे निशान में हैं. चीन और इंडोनेशिया के बाजार आखिरी ट्रेड में उछाल के साथ बंद हुए थे.
  • US में शुक्रवार को S&P 500 इंडेक्स 0.47% चढ़ा. वहीं डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) करीब 0.09% ऊपर बंद हुआ.
भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:00 बजे 0.46% की उछाल के साथ 15,227.50 पर व्यापार कर रहा है.

बाजार पर इन फैक्टरों का असर-

12 फरवरी को बल्क डील में आशीष कचौलिआ ने ₹669.82 की दर पर गारवेयर पॉलिएस्टर के कुल 1 लाख 48 हजार शेयर खरीदे. एक अन्य डील में क्वांट म्यूचुअल फंड ने कांची कपूरम के 68 हजार से ज्यादा शेयरों की ₹676.85 की दर पर खरीद की.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 12 फरवरी को बाजार में 37 करोड़ के शेयर बेचें. घरेलु संस्थागत निवेशकों (DII) ने इसके विपरीत 597 करोड़ के स्टॉक बेचे.

मनीकंट्रोल के मुताबिक निफ्टी के लिए 15 फरवरी को 15,081.7 और 15,000.1. सपोर्ट स्तर है, जिससे नीचे जाने के बाद बाजार और गिरावट देख सकता है. इसी तरह 15,244.2 और 15,325.1, रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे मार्केट को उछाल मिल सकती है.

0

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

ONGC- कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में ईयर ऑन ईयर 67.4% गिरते हुए 1378 करोड़ रहा. रेवेन्यू भी 28% गिरते हुए 17,024 करोड़ पर आ गया है. कंपनी ने ₹1.75 प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया.

वोडाफोन आईडिया- कंपनी का नेट लॉस दिसंबर तिमाही में पिछली तिमाही के 7218 करोड़ की तुलना में घटते हुए 4532 करोड़ रहा. रेवेन्यू में 1% की मामूली उछाल रही.

IRFC- कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में YoY 15.65% बढ़ते हुए 2934 करोड़ रहा. रेवेन्यू में इसी अवधि में 10.76% की उछाल देखी गई.

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स- दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 141 करोड़ रहा. बीते वर्ष इसी समय यह मुनाफा करीब 248 करोड़ का था. रेवेन्यू में भी करीब 20% की कमजोरी रही.

टाटा मोटर्स- कंपनी ने मार्क लिस्टोसेला (Marc Llistosella) को CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त करने का ऐलान किया. मार्क 1 जुलाई से पदभार संभालेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आएंगे तिमाही नतीजे-

जेट एयरवेज, एडवांस सिंटेक्स, एम्मसन्स इंटरनैशनल, यूरेका इंडस्ट्रीज, हवा इंजीनियर्स, हिंदुस्तान एवेरेस्ट टूल्स, इत्यादि कंपनियों के तिमाही नतीजे 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×